बीजिंग: दुनिया भर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. चीन के वुहान शहर से शुरू हुई बीमारी ने अपनी गिरफ्त में लगभग डेढ़ सौ देशों को ले लिया है. वहीं इस बीच बड़ी खबर ये आई है कि चीन से फैले इस वायरस का चीन में गुरुवार को एक भी घरेलू मामला सामने नहीं आया है. हालांकि बुधवार को चीन में कोविड-19 के कुल 34 नए मामले सामने आए थे लेकिन ये सभी विदेशी नागरिकों के संक्रमण के मामले थे.


राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार यह पहली बार है जब कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव केस चीन में नहीं आया है. चीन के वुहान शहर में दिसंबर से ये वायरस फैलना शुरू हुआ था. बता दें कि वुहान से कोरोना वायरस फैलने के बाद 11 मिलियन लोगों को 23 जनवरी को आइसोलेशन में रखा गया था. इसके अलावा हुबेई प्रांत के 40 मिलियन से अधिक अन्य लोगों को कहीं पर भी जाने की अनुमती नहीं दी गई थी. इसके अलावा चीन की सरकार ने सार्वजनिक समारोह के लिए भी कड़े कदम उठाए थे.


चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस से चीन में आठ और मौतें हुईं हैं. ये आठ मौतें हुबई में हुईं हैं. वहीं चीन में अब तक कोरोना वायरस से लगभग तीन हजार मौतें हो चुकी हैं. इसके अलावा चीन में लगभग 81 हजार लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. वहीं लगभग सात हजार से ज्यादा लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं. अगर पूरी दुनिया की बात करें तो दुनिया में अब तक इस वायरस से लगभग 2 लाख लोग संक्रमित हैं. इसके अलावा लगभग आठ हजार लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि 10 मार्च को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पहली बार वुहान का दौरा किया था.


10 मार्च को ही हुबेई के अधिकारियों ने वुहान को छोड़कर अन्य सभी शहरों के लोगों को चीन के भीतर यात्रा करने की अनुमति दी थी. 5 से 17 जनवरी के बीच, चीन ने वायरस के किसी भी नए मामले की सूचना नहीं दी. यहां तक ​​कि जापान और थाईलैंड ने पहले संक्रमण की घोषणा की. हुबेई प्रांत के स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि वुहान और हुबेई में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 50,005 और 67,800 रही है.


ये भी पढ़ें-


राजस्थान: झूंझुनू में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव, 350 डॉक्टरों की टीम भेजी गई


Coronavirus Full Updates: भारत में 152 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या, आज से इलाहाबाद हाईकोर्ट बंद