Taiwan Tension: सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग (Lee Hsien Loong) ने सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका (US) और चीन (China) के बीच संबंधों में जल्द सुधार होने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि दुनिया के महंगाई और ब्याज दर के उस निम्न स्तर पर लौटने के भी आसार नहीं है, जो निम्न स्तर हाल के दशकों में हुआ करता था. लूंग ने चेताया कि हमारे चारों तरफ एक तूफान बन हो रहा है.


ली सीन लूंग ने राष्ट्रीय दिवस पर अपने संदेश में कहा, “हमारे चारों ओर एक तूफान बन रहा है. गंभीर मुद्दे, गहरे संदेह और सीमित जुड़ाव के कारण अमेरिका-चीन संबंध खराब हो रहे हैं.


सिंगापुर के वासियों को तैयार रहना होगा
सिंगापुर के 57वें राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर उन्होंने कहा कि सिंगापुर के वासियों को भी तैयार रहना होगा, क्योंकि यह क्षेत्र अब उतना शांतिपूर्ण और स्थिर नहीं रह सकता है, जितना अब तक था. लूंग ने  कहा कि हाल के दशकों में दुनिया मुद्रास्फीति और ब्याज दरों के जिस निम्न स्तर का आनंद ले रही थी, अब उस निम्न स्तर पर दुनिया के लौटने की संभावना नहीं है.


पेलोसी की ताइवान यात्रा से भड़का चीन
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (US House of Representatives ) की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) की ताइवान (Taiwan) यात्रा के विरोध में चीन ने अमेरिका के साथ कई क्षेत्रों में सहयोग को रोकने  दिया है. इनमें वरिष्ठ स्तर के सैन्य कमांडरों के बीच बातचीत और जलवायु वार्ता (climate talks) शामिल है. गौरलतब है कि चीन की पेलोसी की ताइवान यात्रा से नाराज है. दरअसल चीन ताइवान को अपना क्षेत्र मानता ह और विदेशी अधिकारियों के ताइवान दौरे का विरोध करता रहा है. 


यह भी पढ़ें: 


China Taiwan Tension: नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद नहीं खत्म हो रहा चीन का 'गुस्सा', लगातार कर रहा युद्धाभ्यास


Economic Crisis: IMF के कर्ज में डूबे हैं भारत के पड़ोसी देश, पाकिस्तान और श्रीलंका के बाद तीसरे नंबर पर बांग्लादेश