चीन के इस शहर में 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों की जांच में नहीं मिला कोरोना का कोई भी नया मरीज
चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस से पूरी दुनिया इस वक्त जूझ रही है. दुनियाभर में अब तक कोरोना से 3.94 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं चीन ने इस वायरस पर नियंत्रण पा लिया है.
![चीन के इस शहर में 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों की जांच में नहीं मिला कोरोना का कोई भी नया मरीज No new corona patient found in more than 10 million people in this city of China चीन के इस शहर में 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों की जांच में नहीं मिला कोरोना का कोई भी नया मरीज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/28185309/china-corona.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीजिंगः चीन के तटीय शहर चिंगडाओ में पिछले दिनों एक अस्पताल में कोरोना के कई मरीज सामने आने के बाद शहर की पूरी 1.1 करोड़ आबादी की कोरोना जांच शुक्रवार को पूरी कर ली गई. चिंगडाओ के उप मेयर शियु चिंग्गुओ ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि इकट्ठा किए गए सभी नमूनों की जांच की गई और इसके नतीजों में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. उन्होंने बताया कि यह जांच सोमवार से शुरू की गई थी.
सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग के उप पार्टी प्रमुख मा लिशिन ने बताया कि सामुदायिक स्तर पर भी संक्रमण नहीं पाया गया है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार तक चीन में कोविड-19 के मामले बढ़ कर 85,646 हो गए जिनमें 253 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जबकि चार की हालत गंभीर है. इस महामारी से देश में 4,634 लोगों की मौत हुई है.
भले ही चीन में कोरोना महामारी को कंट्रोल कर लिया गया है, लेकिन दुनिया के ज्यादातर देशों में अब भी इसका कहर जारी है. भारत की बात करें तो यहां भी कोरोना के मामले 75 लाख के आसपास हैं. दुनिया में अब तक कोरोना के 3.94 करोड़ केस मिल चुके हैं. वहीं 11 लाख से ज्यादा लोग इससे जान गंवा चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)