वाशिंगटन: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस वक्त अमेरिका के दौरे पर हैं. अमेरिकी दौरे पर इमरान खान ने दावा किया है कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ को जेल में किसी भी प्रकार की वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दी जा रही. इमरान खान का कहना है कि नवाज शरीफ एक अपराधी हैं और इसलिए जेल में बंद हैं उन्हें किसी भी तरह का स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया जा सकता.


इमरान खान ने कहा, ''नवाज जेल में घर का खाना चाहते थे और उन्होंने जेल में एसी की भी मांग की थी. लेकिन जिस देश की ज्यादातर आबादी के पास एसी और टीवी जैसे सुविधाएं ना हों, वो कैसे एक कैदी को उपलब्ध करवाई जा सकती हैं. फिर सजा का क्या मतलब रह जाएगा.''


इतना ही नहीं इमरान खान ने पाकिस्तान वापस जाने पर शरीफ को लेकर जांच का भी दावा किया. उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान जाकर में दिखूंगा कि नवाज को एसी या फिर टीवी की सुविधा तो नहीं मिल रही, वो एक अपराधी हैं. मरियम इस पर शोर मचाएंगी, पर मैं साफ कर दूंगा कि आप देश का पैसा वापस करें.'' बता दें कि नवाज शरीफ को अल-अजीजिया मामले में 7 साल की सजा हुई है. नवाज शरीफ इस वक्त लाहौर की जेल में सजा पूरी कर रहे हैं.


दूसरे नेताओं को भी निशाने पर लेते हुए इमरान खान ने कहा, ''सरकार ने उनके लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है जिन्होंने अपनी संपत्ति घोषित नहीं की. इन नेताओं ने सत्ता में रहते हुए देश के पैसे को लूटा है.'' अमेरिकी दौरे के दौरान इरमान खान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे.