US Flights Grounded: अमेरिका में पिछले कई घंटो से प्रभावित एयर सर्विस सिस्टम को सही कर दिया गया है. वहां पर नॉर्मल एयर सर्विस सेवाएं बहाल हो गई हैं. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बुधवार (11 जनवरी) को ट्वीट कर बताया कि उन्होंने विमानों के परिचालन में बाधा बन रही समस्या को दूर कर लिया है. अब उड़ानों के परिचालन में कोई समस्या नहीं है.
एफएए ने ट्वीट कर बताया कि फ्लाइट क्रू को रियल टाइम सुरक्षा जानकारी देने वाले साफ्टवेयर में परेशानी आने के बाद पूरे अमेरिका में सामान्य हवाई यातायात प्रभावित हो गया था जिसको अब सही कर दिया गया है, सभी फ्लाइट्स अपने तय समय के अनुसार उड़ानें भरेंगी.
इससे पहले परेशानी आने के बाद एफएए ने सभी घरेलू उड़ानों को सुबह 9 बजे तक उड़ानें रोकने का आदेश दिया था. उसने कहा कि इससे उसको ग्लिच को तलाशने में असानी होगी. इसी बीच फ्लाइट ट्रैकिंग सर्विस फ्लाइट अवेयर ने दावा किया कि बुधवार को इस वजह से लगभग 5400 से ज्यादा फ्लाइट डिले हुई हैं.
इसी बीच एफएए ने कहा कि उन्होंने उस ग्लिच को ठीक कर लिया है जिससे हवा में उड़ रही (ऑन एयर) फ्लाइट्स नहीं लैंड हो पा रहीं थी. एफएए के मुताबिक उनके नॉटम (NOTM) सिस्टम में परेशानी आ गई थी. जिससे पायलट, ग्राउंड स्टॉफ और एटीसी एक दूसरे के साथ रियल टाइम डेटा के साथ कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे.
राष्ट्रपति को दी गई ब्रीफिंग
उड़ानें प्रभावित होने से कथित साइबर अटैक (Cyber Attack) के अंदेशे को लेकर यूएस की रक्षा इकाइयां (US Security Unit) भी सक्रिय हो गईं, तो वहीं व्हाइट हाउस (White House) भी हरकत में आ गया. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने पूरे मामले की खबर राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को ब्रीफ कर दी है और उन्होंने अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.