North Korea: उत्तर कोरिया में पिछले 24 घंटे में बुखार की चपेट में आए 2.20 लाख लोग, अब तक 60 से ज्यादा की मौत, जानें क्या है कारण
North Korea: उत्तर कोरिया के एक जारी बयान के मुताबिक करीब 2,20,000 और लोगों में बुखार के लक्षण पाए गए हैं.
![North Korea: उत्तर कोरिया में पिछले 24 घंटे में बुखार की चपेट में आए 2.20 लाख लोग, अब तक 60 से ज्यादा की मौत, जानें क्या है कारण North Korea 2 lakh people have been affected by fever in the last 24 hours so far more than 60 have died know what is the reason North Korea: उत्तर कोरिया में पिछले 24 घंटे में बुखार की चपेट में आए 2.20 लाख लोग, अब तक 60 से ज्यादा की मौत, जानें क्या है कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/24cf044d8e1a70aee722e4fda385d357_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
North Korea: उत्तर कोरिया ने शनिवार को कहा कि करीब 2,20,000 और लोगों में बुखार के लक्षण पाए गए हैं. वहीं, उसके नेता किम जोंग उन ने कोविड-19 के प्रसार को धीमा करने में प्रगति होने का दावा किया है. देश की 2.6 करोड़ की आबादी ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक नहीं ली है.
कोरोना वायरस के इस प्रसार ने दुनिया की सबसे खराब स्वास्थ्य प्रणाली वाले गरीब और अलग-थलग पड़े देश में गंभीर स्थिति को लेकर चिंता पैदा कर दी है. विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया संक्रमण के प्रसार के सही पैमाने को कमतर कर रहा है. उत्तर कोरिया की सेंट्रल न्यूज एजेंसी के अनुसार, शुक्रवार को शाम छह बजे तक 24 घंटे में उत्तर कोरिया के करीब 2,19,030 लोगों में बुखार के लक्षण पाए गए. लगातार पांचवें दिन बुखार के मरीजों में यह करीब 2,00,000 मामलों की वृद्धि है.
अज्ञात बुखार के कारण 24 लाख से अधिक लोग बीमार
उत्तर कोरिया ने कहा कि अप्रैल के अंत से तेजी से फैल रहे अज्ञात बुखार के कारण 24 लाख से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं और 66 लोगों की मौत हो चुकी है. किम ने शहरों के बीच यात्रा पर सख्त पाबंदियां भी लगायी है और राजधानी प्योंगयांग में दवा की दुकानों तक दवाइयों को पहुंचाने में मदद के लिए हजारों सैनिकों को तैनात किया है. राजधानी प्योंगयांग इस संक्रमण का केंद्र है.
देश में संक्रमण का प्रसार नियंत्रण में है- किम जोंग उन
किम ने शनिवार को सत्तारूढ़ पार्टी पोलितब्यूरो की बैठक में कहा कि देश में संक्रमण का प्रसार नियंत्रण में है. उन्होंने आर्थिक परेशानियों को कम करने के लिए महामारी संबंधी पाबंदियों में छूट देने का भी संकेत दिया. सरकारी मीडिया द्वारा जारी वीडियो में शनिवार को उत्तर कोरिया के शीर्ष सैन्य अधिकारी ह्योन चोल हेइ के अंतिम संस्कार के दौरान किम को रोते हुए भी देखा गया. ऐसा माना जाता है कि किम जोंग द्वितीय के शासन के दौरान उनके बेटे किम को भविष्य के नेता के तौर पर तैयार करने में चोल हेइ की अहम भूमिका थी.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)