North Korea Ballistic Missile: नॉर्थ कोरिया (North Korea) ने अपने पूर्वी तट से समुद्र की ओर बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) दागी है. साउथ कोरियाई (South Korea) की सेना ने ये जानकारी दी है. दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ्स ऑफ स्टाफ (JCS) ने कहा कि देश के पश्चिमी तट के पास दक्षिण ह्वांगहे प्रांत से सुबह करीब 7.40 बजे मिसाइलें दागी गईं.
चीफ्स ऑफ स्टाफ (Chiefs Of Staff) ने कहा कि इस समय साउथ कोरियाई सेना हाई अलर्ट पर थी. वहीं, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि जापान मिसाइल पर जानकारी जुटा रहा है. उन्होंने देश में किसी भी क्षति की पुष्टि नहीं की है. नॉर्थ कोरिया की तरफ से एक पनडुब्बी से दो क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किए जाने के दो दिन बाद यह मिसाइल टेस्ट हुआ है.
साउथ कोरिया ने बढ़ाई निगरानी
इससे पहले भी नॉर्थ कोरिया कई बार इस तरह के बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट कर चुका है. फरवरी के महीने में भी कई बार नॉर्थ कोरिया ने मिसाइल का परीक्षण किया. दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी है और कहा है कि अमेरिका के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए रखेगा.
एक साल में रिकॉर्ड संख्या में मिसाइल परीक्षण
साउथ कोरियाई और अमेरिकी सेना ने सोमवार को 11 दिनों का संयुक्त अभ्यास शुरू किया, जिसे "फ्रीडम शील्ड 23" कहा गया. नॉर्थ कोरिया की तरफ से बढ़ते खतरे का मुकाबला करने के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है. नॉर्थ कोरिया ने पिछले एक साल में रिकॉर्ड संख्या में मिसाइल परीक्षण और अभ्यास किए हैं, जिसके बारे में वह कहता है कि यह अपने परमाणु निवारक को बढ़ावा देने और अधिक हथियारों को जुटाने की कोशिश में कर रहा है.
ये भी पढ़ें: