(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
North Korea: उत्तर कोरिया में 10 दिनों तक हंसने और खुशियां मनाने पर बैन, शराब पी तो होगी उम्रभर की जेल
North Koreans Banned from Laughing: अगर कोई व्यक्ति राष्ट्रीय शोक के दौरान हंसता पाया गया तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तारी के बाद उसपर बिना किसी केस के कड़ी से कड़ी सजा सुनाई जाएगी.
North Koreans Banned from Celebrating Birthdays: उत्तर कोरिया में लेदर जैकेट के बैन के बाद अब हंसी पर बैन लगाने का ऐलान किया गया है. दरअसल उत्तर कोरिया में पूरे 10 दिनों तक किसी का भी हंसना मना है. इन 10 दिनों के दौरान देश का कोई भी इंसान खुशियां नहीं मना सकता. वहीं इस ऐलान का पूरी तरह पालन किया जाए यह सुनिश्चित करने के लिए हर शहर में पुलिस तैनात किए गए हैं. उन्हें इस बात का खास ख्याल रखना है कि 11 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच सार्वजनिक जगहों पर लोग हंसते हुए ना दिखाई दें.
अब आप सोचेंगे की ऐसी भी क्या वजह आ गई कि तानाशाह किम जोंग उन ने पूरे देश के लोगों के हंसने पर बैन लगा दिया है. दरअसल आज के दिन ही साल 2011 में उत्तर कोरिया के पूर्व सुप्रीम लीडर और किम जॉन्ग उन के पिता किम जॉन्ग-इल का देहांत हुआ था. किम जोंग उन ने अपने पिता की 10वीं बरसी पर 10 दिनों का शोक मनाने का ऐलान किया है. यानी उनकी 10वीं पुण्यतिथि पर उत्तर कोरिया में शोक का माहौल रहेगा.
नियम के अनुसार 10 दिनों तक पूरा देश किम जॉन्ग-इल के निधन का शोक मनाएंगा. इस दौरान देश का कोई भी व्यक्ति खुशियां मनाते, हंसते, पार्टी करते या किसी तरह के सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हो सकता है. वहीं अगर कोई व्यक्ति राष्ट्रीय शोक के दौरान हंसता पाया गया तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तारी के बाद उसपर बिना किसी केस के कड़ी से कड़ी सजा सुनाई जाएगी.
देहांत पर रोने से मनाही
इसके अलावा इन 10 दिनों के बीच अगर किसी परिवार में देहांत हो जाता है तो परिवार के लोग तेज आवाज में रो भी नहीं सकते. आदेश के अनुसार अगर किसी के रोने की आवाज पुलिस के कानों तक पहुंचती है तो उसे भी गिरफ्तार किया जा सकता है. वहीं इन दस दिनों में देशवासी किसी मृत शरीर का अंतिम संस्कार भी नहीं कर सकते हैं.
नशा करना पड़ सकता है भारी
मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों में नशा करना भी भारी पड़ सकता है. दरअसल 10 दिनों तक देश के सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इस दौरान अगर कई शख्स अपने घर में रह कर भी शराब या नशे का अन्य सामान इस्तेमाल करता है और उसकी शिकायत पुलिस को मिलती है तो उसे उम्रभर के लिए जेल में डाल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: