सोल: उत्तर कोरिया ने परमाणु मुद्दे पर कोई बातचीत करने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही उसने परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाने की फिर से धमकी दी जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एशिया की यात्रा पर हैं. ट्रंप एशिया की अपनी पहली यात्रा पर शुक्रवार को ऐसे वक्त पर निकले जब उत्तर कोरिया के परमणु और मिसाइल धमकियों पर तनाव व्याप्त है. वह जापान की यात्रा करने के बाद मंगलवार को दक्षिण कोरिया पहुंचेंगे.


उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने कहा है कि अमेरिका को इस बेहूदे विचार से मुक्त होना चाहिए कि उसका देश अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के समक्ष झुक जाएगा और परमाणु हथियार त्याग देगा. उसने कहा कि वह परमाणु प्रतिरोधी क्षमता पूरा करने के अंतिम चरण में है.


एजेंसी की टिप्पणी में कहा गया है, ‘‘हमारे साथ परमाणु निशस्त्रीकरण की बातचीत करने का दिवास्वप्न देखना बंद करना बेहतर होगा. टिप्पणी में कहा गया है, ‘‘हम अपने आत्मरक्षार्थ परमाणु खजाने की इस तलवार को तब तक धार देते रहेंगे जब तक कि लोकतांत्रिक कोरिया जन गणराज्य के खिलाफ अमेरिका की दुश्मनी भरी नीति हमेशा हमेशा के लिए खत्म नहीं हो जाती.’’