North Korea: तानाशाह किम जोंग उन का नया फरमान, बच्चों के नाम रखें- बम, गन और सैटेलाइट
Kim Jong un: तानाशाह किम जोंग उन चाहते हैं कि उत्तर कोरिया के बच्चों का नाम बम, गन और मिसाइल के नाम पर रखा जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चों के नाम से सॉफ्टनेस नहीं बल्कि देशभक्ति का जज़्बा झलके.
North Korea Dictator: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपने फैसलों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने देशवासियों को अजीबोगरीब फरमान सुनाया है. दरअसल, किम को पसंद नहीं कि उनके देश के बच्चों के नाम में मधुरता हो. इसके लिए उन्होंने देश में नया नियम लागू करने का एलान किया है.
तानाशाह किम जोंग उन चाहते हैं कि उत्तर कोरिया के बच्चों का नाम बम, गन और मिसाइल के नाम पर रखा जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चों के नाम से सॉफ्टनेस नहीं बल्कि देशभक्ति का जज़्बा झलके. रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया में ये आदेश दिया गया है कि बच्चों के नाजुक और सॉफ्ट साउंड करने वाले नामों की जगह Chong Il (बंदूक), Chung Sim (वफादारी), Pok Il (बम) और Ui Song (सैटेलाइट) जैसे नाम रखे जाएं. जिन लोगों के नाम प्यार, खूबसूरती और ऐसे जज़्बातों से जुड़े हैं, उनके नाम बदलने का भी आदेश दिया गया है.
लोग हैं परेशान
नॉर्थ कोरिया के लोगों को इससे परेशानी हो रही है क्योंकि अधिकारी उन्हें बच्चों के नाम बदलने के लिए कह रहे हैं. पिछले महीने एक नोटिस के बाद ये सिलसिला शुरू हुआ, जिसके बाद लोगों पर लगातार बच्चों को नाम बदलने के लिए दबाव डाला जा रहा है. लोग इसके खिलाफ शिकायत भी कर रहे हैं लेकिन तानाशाह के आदेश के आगे उनकी एक नहीं चल रही है.
बता दें कि उत्तर कोरिया की सरकार द्वारा इस तरह के आदेश जारी किया जाना नया नहीं है. यहां लोगों की पसंद मायने नहीं रखती. लोगों को कब हंसना है और कब नहीं यह तक सरकार तक करती है. अगर कोई सरकारी आदेश का उल्लंघन करे तो उसे बेहद कड़ी सजा मिलती है. सरकार के खिलाफ जाने पर यहां मौत की सजा मिलना आम बात है.
11 दिन हंसने पर मनाही
उत्तर कोरिया के पूर्व तानाशाह किम जोंग टू के निधन के 10वीं वर्षगांठ 11 दिनों तक शोक मनाने का आदेश दिया था. इस दौरान देश के लोगों को हंसने, खरीदारी करने और शराब पीने पर पाबंदी थी.
ये भी पढ़ें: South Korea: उत्तर कोरिया बार-बार तोड़ रहा 2018 का सैन्य समझौता, तोपों से दागे 130 गोले