North Korea: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपने सामने किसी भी नेता को मजबूत नहीं होने देना चाहते. उत्तर कोरिया की मीडिया के हवाले से बताया गया है कि नेता किम जोंग उन के बाद दूसरे सबसे शक्तिशाली सैन्य अधिकारी 'पाक जोंग चोन' को सरकार ने बर्खास्त कर दिया गया है.


उत्तर कोरिया की केसीएनए समाचार एजेंसी ने रविवार को कहा कि सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष और पार्टी की केंद्रीय समिति के सचिव पाक जोंग चोन को पिछले हफ्ते हटा दिया गया था. उनकी जगह समिति की वार्षिक बैठक में री योंग गिल नंबर दो का नेता बनाया गया है. 


पाक जोंग को हटाने का कोई कारण नहीं बताया गया
किम जोंग की सरकार ने पाक जोंग को हटाने का कोई कारण नहीं बताया है. बता दें कि किम जोंग सरकार नियमित तौर पर अपने नेतृत्व में सुधार करता रहता है. साल के आखिर में पार्टी की सभा की मीटिंग के बाद अक्सर कर्मियों और नेताओं के पदों में फेरबदल किया जाता है. इसके साथ ही सरकार देश की प्रमुख नीतिगत निर्णयों की घोषणा की जाती है. सरकारी टेलीविजन पर दिखाया गया है कि किम की बैठक में पाक जोंग अपना सिर नीचे करके बैठे हुए हैं, इसका साफ मतलब है कि वो इस फैसले से खुश नहीं हैं. 


केंद्रीय सैन्य आयोग सबसे शक्तिशाली 
किम जोंग के साथ नए साल पर ली गई फोटो में भी पाक जोंग चोन नदारद दिखाई दिए. बता दें कि पार्टी के केंद्रीय सैन्य आयोग की अध्यक्षता खुद किम जोंग उन करते हैं. इस आयोग को रक्षा मंत्रालय के ऊपर देश का सबसे शक्तिशाली सैन्य निर्णय लेने वाला निकाय माना जाता है.


पाक जोंग चोन को हटाने के साथ ही किम जोंग ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया का मुकाबला करने के लिए नई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों को बनाने का ऐलान किया है. उत्तर कोरिया अपने रक्षा बेड़े को लगातार मजबूत कर रहा है, जिसमें बड़ी मात्रा में परमाणु हथियार शामिल हैं.