North Korea Fire Missile: नॉर्थ कोरिया ने दागी मिसाइल तो जापान में मचा हड़कंप, पीएम किशिदा बोले, तुरंत जगह को खाली करें
North Korea Fire Missile: जापान की सरकार ने होक्काइडो के पास रहने वालों को बिल्डिंग या अंडरग्राउंड जगहों पर शरण लेने को कहा. जापान की सरकार ने एक प्रारंभिक चेतावनी जारी की.
![North Korea Fire Missile: नॉर्थ कोरिया ने दागी मिसाइल तो जापान में मचा हड़कंप, पीएम किशिदा बोले, तुरंत जगह को खाली करें North korea fire ballistic missile Japan government request Hokkaido to take in shelter North Korea Fire Missile: नॉर्थ कोरिया ने दागी मिसाइल तो जापान में मचा हड़कंप, पीएम किशिदा बोले, तुरंत जगह को खाली करें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/1adfff2293f0a278af38fa732f6dc3e41681350485519124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
North Korea Fire Missile: नॉर्थ कोरिया (North Korea) ने गुरुवार (13 अप्रैल) को एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की, जो कोरियाई प्रायद्वीप और जापान (Japan) के बीच जाकर गिरी. इसके बाद जापान की सरकार ने एहतियात के तौर पर होक्काइडो में रहने वाले लोगों को घरों के अंदर ही रहने का आदेश जारी किया है.
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि मिसाइल नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के पास से लॉन्च की गई है. ये मिसाइल कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच उड़ान भरी. उन्होंने कहा कि, जो मिसाइल दागी गई वो मिडिल रेंज या लंबी दूरी का हथियार है. हालांकि वो ये जानकारी नहीं दे पाए की मिसाइल कहां जाकर गिरी.
जापान की सरकार ने दी चेतावनी
जापान की सरकार ने होक्काइडो के पास रहने वालों को बिल्डिंग या अंडरग्राउंड जगहों पर शरण लेने को कहा. जापान की सरकार ने एक प्रारंभिक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि तुरंत जगह को खाली करें, तुरंत जगह को खाली करें.
इसके अलावा चेतावनी में ये भी कहा गया कि मिसाइल जापान के समयानुसार सुबह 8:00 बजे गिरी थी. इस पर जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि नॉर्थ कोरिया के तरफ से दागी गई मिसाइल जापानी क्षेत्र में नहीं गिरी है.
जापान के रक्षा मंत्री का कहना है कि नॉर्थ कोरिया के तरफ से दागी गई मिसाइल संभावित रूप से एक Intercontinental ballistic missile (ICBM) मिसाइल थी.
पिछले साल भी जारी किया गया आदेश
हालांकि सरकार ने मिसाइल लॉन्च करने के बाद होक्काइडो के लोगों को शरण लेने के लिए कहा. इसके बाद सरकार ने जांच करने के बाद आदेश वापस लेते हुए कहा कि होक्काइडो के पास मिसाइल गिरने के कोई संभावना नहीं है.
जापान ने पिछले साल अक्टूबर में भी इसी तरह का आदेश जारी किया था, जब नॉर्थ कोरिया के तरफ से मिडिल रेंज की मिसाइल दागी थी. उस समय, जापानी अधिकारियों ने अपने पूर्वोत्तर क्षेत्रों में रहने वालों को आश्रय में रहने का आदेश दिया गया था. इसके अलावा ट्रेन को रुकवाया गया था.हालांकि प्रशांत क्षेत्र में मिसाइल के उतरने से पहले कोई नुकसान नहीं हुआ था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)