Kim Jong Un: दक्षिण कोरिया सेना का दावा- अज्ञात लक्ष्य को निशाना बनाकर उत्तर कोरिया ने फिर दागी मिसाइल
North Korea Blast a Missile: नॉर्थ कोरिया इस साल अब तक 13 बार हथियारों का परीक्षण कर चुका है. इन परीक्षणों में अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण भी शामिल है.
![Kim Jong Un: दक्षिण कोरिया सेना का दावा- अज्ञात लक्ष्य को निशाना बनाकर उत्तर कोरिया ने फिर दागी मिसाइल North Korea fired an unidentified projectile eastward quoting South Korea military Kim Jong Un: दक्षिण कोरिया सेना का दावा- अज्ञात लक्ष्य को निशाना बनाकर उत्तर कोरिया ने फिर दागी मिसाइल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/09163758/North-Korea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
North Korea Fires Projectile: दक्षिण कोरिया की सेना ने दावा किया है कि पूर्व में अज्ञात लक्ष्य को निशाना बनाकर उत्तर कोरिया ने एक बार फिर मिसाइल दागी है. दक्षिण कोरिया का दावा है कि उत्तरी कोरिया ने एक बार फिर किसी मिसाइल का परीक्षण किया है. इस बात की जानकारी दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने इस संबंध में जानकारी साझा की है. उत्तर कोरिया ने ये हरकत ऐसे समय की है जब किम जोंग उन ने कई बार सीधे तौर पर धमकी दे चुके हैं कि वो जरूरत पड़ने पर परमाणु हथियारों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने हाल ही में एक नए टेक्टिकल गाइडेड हथियार का परीक्षण किया था. ये परीक्षण अमेरिका औऱ दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास के बीच हुआ था. नॉर्थ कोरिया ने इस परीक्षण की तस्वीरें भी साझा की थीं.
North Korea has fired an 'unidentified projectile' eastward, reports AFP quoting South Korea's military
— ANI (@ANI) May 4, 2022
नॉर्थ कोरिया ने मिसाइल परीक्षणों की लगाई झड़ी
नॉर्थ कोरिया इस साल अब तक 13 बार हथियारों का परीक्षण कर चुका है. इन परीक्षणों में अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण भी शामिल है. इस मामले पर विशेषज्ञों का कहना है कि प्रतिबंधों में राहत और अन्य रियायतें हासिल करने के लिए अमेरिका पर दवाब बनाने के मकसद के साथ उत्तर कोरिया लगातार हथियारों का परीक्षण कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Nuclear Weapons: परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेंगे तानाशाह किम जोंग! दी ये चेतावनी
ये भी पढ़ें: North Korea: बाज नहीं आ रहा है तानाशाह किम जोंग उन, परमाणु क्षमताओं को बढ़ाने के लिए अब उठाया ये बड़ा कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)