North Korea Vs South Korea: अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों से किया युद्धाभ्यास तो भड़का उत्तर कोरिया, कहा- 'रेड लाइन पार...'
World News: अमेरिका और दक्षिणी कोरिया के युद्धाभ्यास से चिढ़े उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय ने अपने परमाणु हथियारों का जिक्र शुरू कर दिया. मंत्रालय ने कहा कि उसे उनसे बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं है.
![North Korea Vs South Korea: अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों से किया युद्धाभ्यास तो भड़का उत्तर कोरिया, कहा- 'रेड लाइन पार...' North Korea Infuriate Due to Joint Military Drills Of United states America and South Korea North Korea Vs South Korea: अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों से किया युद्धाभ्यास तो भड़का उत्तर कोरिया, कहा- 'रेड लाइन पार...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/b11dde98f67db06e9d1a224457c51ea31675355769198636_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
North Korea South Korea Issue: उत्तरी-पूर्वी एशिया में दक्षिण कोरिया (South Korea) और उत्तर कोरिया (South Korea) के बीच तनातनी बढ़ गई है. दक्षिण कोरिया ने अमेरिका के साथ एक जॉइंट एयर एक्सरसाइज की है, जिसमें स्ट्रैटेजिक बॉम्बर और स्टील्थ फाइटर जेट्स शामिल थे. इस जॉइंट एयर एक्सरसाइज के बारे में दक्षिण कोरिया ने गुरुवार को जानकारी दी, तो उसे प्योंगयांग को चेतावनी के रूप में देखा गया.
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को एयर एक्सरसाइज में उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल खतरों के विरुद्ध अमेरिकी सहयोग और हमारे डिफेंस सिस्टम की क्षमताओं की परख की गई. यह जॉइंट एयर एक्सरसाइज अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और उनके दक्षिण कोरियाई समकक्ष द्वारा तेजी से आक्रामक होते परमाणु-सशस्त्र उत्तर कोरिया का मुकाबला करने के लिए सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देने की कसम खाने के एक दिन बाद की गई.
🇰🇷🇺🇸 미국 B-1B 전략폭격기 한반도 전개 및
— 국방부 트위터 대변인 (@ROK_MND) February 2, 2023
한미 전투기(한 F-35A, 미 F-22·F-35B)와 연합공중훈련 시행
🔎전문 및 더 많은 사진 바로가기: https://t.co/A3D1AwUwVm#국방부 #한미동맹 #한미전투기 #연합공중훈련 pic.twitter.com/hXXDcQfnSk
अमेरिका और दक्षिण कोरिया का युद्धाभ्यास
उत्तरी-पूर्वी एशिया में हुआ दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच यह पहला युद्धाभ्यास था. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उनके युद्धाभ्यास में लंबी दूरी के भारी बमवर्षक विमान और स्टील्थ फाइटर जेट्स ने हिस्सा लिया- जिनमें अमेरिकी वायु सेना एफ -22, अमेरिकी बी-1 और दक्षिण कोरियाई एफ-35 - येलो सी शामिल थे.
LIVE: @SecDef Lloyd J. Austin III and the Republic of Korea Defense Minister Lee Jong-Sup hold a joint press conference at the @ROK_MND. https://t.co/uKkqNlkTkD
— Department of Defense 🇺🇸 (@DeptofDefense) January 31, 2023
इस युद्धाभ्यास पर उत्तर कोरिया का बयान आया है. उनका कहना था कि इस तरह के युद्धाभ्यास से क्षेत्र में अशांति फैलेगी. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि सियोल और वाशिंगटन की जॉइंट एक्सरसाइज ने "रेड-लाइन" को पार कर लिया है. इससे पहले उत्तर कोरिया ने खुद को एक परमाणु शक्ति घोषित कर दिया था और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की अवहेलना करते हुए लगभग हर महीने एक हथियार का परीक्षण किया.
उत्तर कोरिया ने दी चेतावनी
केसीएनए पर उत्तर कोरियाई बयान में देश के आधिकारिक नाम का इस्तेमाल करते हुए कहा गया है कि अमेरिका-दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास को बढ़ावा देना और क्षेत्र में सामरिक हथियारों को तैनात करना "उत्तर कोरिया के खिलाफ परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के बारे में बात करने" जैसा है. बयान में यह चेतावनी दी गई कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु सिद्धांत का पालन करेगा. वहीं, उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर चौतरफा टकराव को बढ़ाने के आरोप लगाए.
'अमेरिका से बातचीत में नहीं है दिलचस्पी'
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमें अमेरिका के साथ तब तक किसी भी तरह के संपर्क या बातचीत में दिलचस्पी नहीं है, जब तक कि वह अपनी शत्रुतापूर्ण नीति और टकराव की लाइन पर चलता रहेगा.
यह भी पढ़ें: Boeing 747 Last Plane Delivery: हवाई यात्रा में क्रांति लाने वाले इस अमेरिकी विमान को आसमान में दी गई शाही विदाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)