किम जोंग उन समंदर में बना रहे ऐसा हथियार, अमेरिका-रूस और चीन तक में फैली दहशत!
North Korea Warship: मौजूदा समय में उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा जहाज 1500 टन का है, जो कि शिप से शिप पर मार करने वाले मिसाइल सिस्टम से लैस है. इसमें वर्टिकल लॉन्चिंग सिस्टम नहीं है.
New War Ship of North Korea: पूरी दुनिया इस वक्त नए साल की जश्न में डूबी है. वहीं, उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन अब एक नई तैयारी में लगे हुए हैं. दरअसल, नॉर्थ कोरिया ने एक 4,000 टन के वजन का फ्रिगेट का निर्माण शुरू किया है. यह फ्रिगेट वर्टिकल लॉन्चिंग सिस्टम से भी लैस है. साउथ कोरिया की सेना के मुताबिक, प्योंगयांग अपने न्यूक्लिर और मिसाइल हथियारों को आगे बढ़ाना चाहता है.
न्यूज एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने किम जोंग उन की एक शिपयार्ड का दौरा किया. एजेंसी ने इस दौरे के दौरान की तस्वीरों को शेयर किया, जहां एक वॉरशिप का निर्माण किया जा रहा है. इस खबर के सामने आने के बाद अब पूरी दुनिया समेत रूस, अमेरिका और चीन तक दहशत में हैं.
नॉर्थ कोरिया के सैन्य अधिकारी ने दी जानकारी
उत्तर कोरिया के पश्चिमी बंदरगाह शहर का जिक्र करते हुए एक सैन्य अधिकारी ने कहा, “उत्तर कोरिया नैम्फो में 4 हजार टन का फ्रिगेट का निर्माण कर रहा है. जहाज के आकार से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह जहाज से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल को ले जाने में सक्षम है.” हालांकि अधिकारी ने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया को इस वॉरशिप को पूरी तरह तैयार करने में कई साल लग सकते हैं और इसे तैनात करने में 10 साल से ज्यादा का समय लग सकता है.
उत्तर कोरिया का अभी सबसे बड़ा जहाज 1500 टन का
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में मौजूद उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा जहाज 1500 टन का है, जो कि जहाज से जहाज पर मार करने वाले मिसाइल सिस्टम से लैस है. इसमें वर्टिकल लॉन्चिंग सिस्टम नहीं है. वर्टिकल लॉन्चिंग सिस्टम पनडुब्बियों और जहाजों पर मिसाइल को रखने और दागने वाला एडवांस सिस्टम है.
पीपुल्स पावर पार्टी के प्रतिनिधि यू योंग-वियन ने कहा, ‘यह वॉरशिप 5000 टन वजनी है, जो रूसी वॉरशिप के बजाए चीनी वॉरशिप जैसा दिखता है. उत्तर कोरिया ने सितंबर में किम के निरीक्षण के दौरान ली गई फोटो में इस वॉरशिप के निचले हिस्से को पहली बार अनावरण किया था.’
किम जोंग उन ने शिपयार्ड में कही ये बात
शिपयार्ड के दौरे के दौरान किम जोंग उन ने कहा, ‘नौसेना बल को मजबूत करना देश की समुद्री संप्रभुता की दृढ़ता से रक्षा करने और वर्तमान में युद्ध की तैयारियों को बढ़ाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण मामला है.’
यह भी पढ़ेंः North Korea News: किम जोंग के आदेश का इंतजार कर रही उत्तर कोरिया की सेना, इस देश को तबाह करने की खाई है कसम!