किम जोंग उन का खौफनाक प्लान! लॉन्च की आवाज से 12 गुना तेज चलने वाली मिसाइल, जानें फिर क्या हुआ
North Korea hypersonic Missile Testing: उत्तर कोरिया का कहना है कि इस परीक्षण से पड़ोसी देशों की सुरक्षा पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा.
North Korea Launched Hypersonic Missile: उत्तर कोरिया ने हाइपरसोनिक वारहेड से लैस एक नई मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल का 6 जनवरी, 2025 को सफल परीक्षण किया है. प्योंगयांग टाइम्स के मुताबिक, यह हथियार प्रणाली प्रशांत क्षेत्र में किसी भी विरोधी को मजबूती के साथ रोक देगी. डीपीआरके के मिसाइल प्रशासन के महानिदेशक फुल जनरल जंग चांग हा और रक्षा विज्ञान संस्थान के प्रमुख अधिकारियों ने मौके पर परीक्षण को गाइड किया.
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक सर्विलांस सिस्टम के जरिए परीक्षण को मॉनिटर किया. इस दौरान मिसाइल ने आवाज से 12 गुना तेज लगभग 1500 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ी. मिसाइल की इंजन बॉडी को बनाने के लिए एक नई कार्बन फाइबर सामग्री का इस्तेमाल किया गया.
मिसाइल परीक्षण पर किम जोंग उन ने क्या कहा?
परीक्षण के नतीजे पर गहरी संतुष्टि व्यक्त करते हुए किम जोंग उन ने कहा कि मौजूदा परीक्षण ने बिना किसी संदेह के साबित कर दिया है कि हम अपने देश के खिलाफ विरोधी ताकतों की ओर से पैदा सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए मध्यम दूरी की हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल जैसी शक्तिशाली हथियार प्रणालियों को लगातार अपग्रेड कर रहे हैं.
‘आत्मरक्षा के लिए किया परीक्षण’
उत्तर कोरिया के तानाशाह ने आगे कहा, “पूरी दुनिया में कुछ ही देशों के पास ऐसी हथियार प्रणाली हो सकती है. इस हथियार प्रणाली का कोई भी जवाब नहीं दे सकता. इसे सिर्फ परमाणु युद्ध निवारक को स्थिर करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है. यह साफतौर पर आत्मरक्षा के लिए एक योजना और प्रयास है न कि कोई आक्रामक योजना और कार्रवाई.”
मिसाइल को प्योंगयांग के एक उपनगर में प्रक्षेपण स्थल से उत्तर-पूर्व दिशा में दागा गया. इसने निर्धारित प्रक्षेप पथ पर उड़ान भरी और आवाज की गति से बारह गुना ज्यादा की स्पीड से 99.8 किलोमीटर की अपनी पहली ऊंचाई और 42.5 किलोमीटर की दूसरी ऊंचाई को हासिल किया. साथ ही 1,500 किलोमीटर दूर खुले समुद्र में सटीकता से उतरी.
ये भी पढ़ें: किम जोंग उन समंदर में बना रहे ऐसा हथियार, अमेरिका-रूस और चीन तक में फैली दहशत!