Kim Jong Un on Stronger Military: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. किम जोंग लगातार अपनी सैन्य शक्ति को मजबूत करने के लिए आगे कदम बढ़ा रहे हैं. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने देश की सेना से दुश्मन का सफाया करने के लिए हर तरह से अपनी ताकत बढ़ाने का आह्वान किया. स्टेट मीडिया ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी है. नई सैटेलाइट तस्वीर में संभावित परमाणु परीक्षण के लिए बढ़ती तैयारी दिखाई गई है. अमेरिका स्थित सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (सीएसआईएस) ने कहा कि सैटेलाइट तस्वीरें नई इमारतों के निर्माण, लकड़ी की आवाजाही और सुरंग नंबर 3 के नए प्रवेश द्वार के बाहर उपकरणों और आपूर्ति में वृद्धि को दर्शाता है.


नहीं मानेंगे तानाशाह किम जोंग उन!


किम जोंग उन सोमवार को आयोजित एक विशाल सैन्य परेड में शामिल हुए थे. परेड में उत्तर की कई नवीनतम मिसाइलें शामिल थीं, जिनमें इसकी सबसे बड़ी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM), ह्वासोंग -17 और हाल ही में परीक्षण की गई हाइपरसोनिक मिसाइल शामिल हैं. स्टेट मीडिया एजेंसी केसीएनए ने बताया कि इस दौरान सशस्त्र बलों की आधुनिकता, वीरता और कट्टरपंथी विकास और उनकी अतुलनीय सैन्य और तकनीकी श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया गया. उत्तर कोरिया का कहना है कि वह युद्ध का विरोध करता है और उसके हथियार आत्मरक्षा के लिए हैं, लेकिन सोमवार की परेड में किम ने कहा कि उसके परमाणु बल का मिशन युद्ध को रोकने के अलावा देश के मौलिक हितों की रक्षा करना भी शामिल है.


परमाणु परीक्षण की तैयारी तेज


पिछले महीने उत्तर कोरिया ने अपने सबसे बड़े अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का परीक्षण फिर से शुरू किया और माना जा रहा है कि वह जल्द ही 2017 के बाद पहली बार परमाणु हथियार का परीक्षण कर सकता है. अमेरिका स्थित सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (सीएसआईएस) ने गुरुवार को एक रिपोर्ट में कहा कि वर्तमान सैटेलाइट तस्वीर इस बात की ओर इशारा करता है कि परमाणु परीक्षण को लेकर तैयारी अच्छी तरह से चल रही है और इस गतिविधि को छूट नहीं दी जानी चाहिए. उधर, विश्लेषकों और दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि वाशिंगटन और सियोल के साथ परमाणुकरण वार्ता के बीच 2018 में बंद होने से पहले उत्तर कोरिया अपने पुंगये-री परमाणु परीक्षण स्थल पर सुरंग संख्या 3 को बहाल कर रहा है, जिसका इस्तेमाल भूमिगत परमाणु विस्फोटों के लिए किया गया था.


ये भी पढ़ें:


Sri Lanka: विपक्षी दल अड़ा, PM महिंदा राजपक्षे और कैबिनेट की गैर-मौजूदगी में ही बैठक में लेंगे हिस्सा


Russia Ukraine War: बाइडेन ने यूक्रेन की मदद के लिए 33 अरब डॉलर का प्रस्ताव किया पेश, रूसी धनवानों के खिलाफ बनाया ये प्लान