North Korea News: उत्तर कोरिया ने रूस को हथियार देने की खबरों को किया खारिज, अमेरिका को मुंह बंद रखने की हिदायत
North Korea On Russia Weapons: उत्तर कोरियाई एक अधिकारी ने कहा कि हमने पहले कभी रूस (Russia) को हथियार (Weapons) या गोला-बारूद का निर्यात नहीं किया है और ना ही ऐसी कोई योजना है.
North Korea on Weapons: उत्तर कोरिया (North Korea) ने यूक्रेन (Ukraine) में जंग के दौरान रूस को हथियारों और गोला-बारूद निर्यात करने की खबरों को खारिज कर दिया है. उत्तर कोरिया का कहना है कि उसने यूक्रेन में युद्ध के दौरान रूस (Russia) को कोई हथियार निर्यात नहीं किया है और ना ही ऐसा करने की उसकी कोई योजना है. उत्तर कोरिया ने अमेरिका (America) पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट हमारे देश की छवि को खराब करने का एक प्रयास है. स्टेट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक उत्तर कोरियाई रक्षा अधिकारी ने अमेरिका (US) को हिदायत देते हुए कहा है कि लापरवाही के साथ कोई टिप्पणी न करें और अपना मुंह बंद रखें.
रूस को हथियार देने की खबरों को किया खारिज
रूस और यूक्रेन में जंग के बीच इस महीने की शुरुआत में जो बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों ने अमेरिकी खुफिया आकलन की पुष्टि करते हुए कहा था कि रूस उत्तर कोरिया से हथियार खरीदने की प्रक्रिया में था, जिसमें लाखों तोपखाने के गोले और रॉकेट शामिल थे. मॉस्को द्वारा अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट को फर्जी बताने के हफ्तों बाद उत्तर कोरिया को बयान आया है.
US पर छवि खराब करने की कोशिश का आरोप
उत्तर कोरियाई अधिकारी ने जोर देकर कहा कि प्योंगयांग ने कभी भी देश के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों को मान्यता नहीं दी है. आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी द्वारा प्रकाशित बयान के अनुसार, अधिकारी ने कहा कि सैन्य उपकरणों का निर्यात और आयात एक संप्रभु राष्ट्र के लिए एक वैध अधिकार है. अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट हमारे उत्तर कोरिया की छवि को खराब करने की कोशिश है.
रूस को हथियार देने की योजना नहीं
उत्तर कोरियाई अधिकारी ने कहा कि हमने पहले कभी रूस (Russia) को हथियार (Weapons) या गोला-बारूद का निर्यात नहीं किया है और हम उन्हें निर्यात करने की योजना नहीं बनाएंगे. यह निश्चित नहीं है कि अफवाह कहां से आई, जिसे अमेरिका (US) फैला रहा है, लेकिन इसका उद्देश्य डीपीआरके यानी डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया की छवि खराब करना है.
ये भी पढ़ें:
Russia: व्लादिमीर पुतिन के ऐलान से सहमे लोग ! देश छोड़कर भागने को मजबूर, सभी फ्लाइट्स हुईं बुक