North Korea News: उत्तर कोरिया में लोगों को अपनी जान की बाजी लगाकर भी तानाशाह किम जोंग उन की तस्वीरों को बचाना होगा. तूफान खानून उत्तर कोरिया की ओर बढ़ रहा है, जिसकी वजह से पूरे देश में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. तूफान की वजह से घरों को नुकसान पहुंचने वाला है, जिस वजह से लोगों को आदेश मिला है कि घर छोड़कर जाते वक्त वो किम राजवंश की तस्वीरें भी लेकर जाएं.


दरअसल, किम राजवंश की तस्वीरों को सुरक्षित रखना हर कोरियाई का फर्ज माना जाता है. हर किसी को अपने घर की सबसे महत्वपूर्ण दीवार पर किम जोंग उन समेत उनके परिवार के सदस्यों की तस्वीर टांगना होता है. उस दीवार पर किम परिवार की तस्वीरों के अलावा कुछ और नहीं होना चाहिए. तस्वीरों को हर रोज साफ करना होता है, कई बार तो कोरियाई पुलिस घर में घुसकर चेक करती है कि तस्वीर साफ है या नहीं. 


लोगों को क्या मिला आदेश?


द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, सत्तारूढ़ कोरियन वर्कर्स पार्टी के मुखपत्र रोडोंग सिनमुन में कहा गया कि लोगों के लिए जरूरी है कि वो तूफान के वक्त अपने नेता किम जोंग उन, उनके पिता किम जोंग-इल और उनके दादा और उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल-सुंग की तस्वीरों को सुरक्षित रखें. लोगों से किम राजवंश की मूर्तियों, तस्वीरों और अन्य स्मारकों को सुरक्षित रखने का आदेश भी दिया गया है. 


आदेश नहीं मानने पर मौत की सजा!


सरकार की तरफ से मिला ये आदेश बताया है कि किम जोंग कितने बड़े तानाशाह हैं. किम जोंग-इल और किम इल-सुंग की तस्वीरें देश के हर घर और दफ्तर में लगाई जाती हैं. अगर किसी ने तस्वीरों को नुकसान पहुंचाया या फिर उसे सुरक्षित रखने में नाकामयाब रहा, तो उसे सीधे फांसी की सजा मिलती है. अगर गलती से भी तस्वीर को नुकसान पहुंचा, तो भी मौत की सजा तय कर दी जाती है. 


तूफान मचाएगा तबाही


गरीबी से जूझ रहे उत्तर कोरिया में तूफान खानून तबाही मचाने वाला है. देश का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत नहीं है. इस वजह से बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है. देश के सरकारी मीडिया में कहा जा रहा है कि तूफान से बचने के लिए देश की सभी महत्वपूर्ण यूनिट्स काम कर रही हैं. सेना और वर्कर्स पार्टी के कार्यकर्ताओं को बाढ़ से बचने के उपाय तैयार करने और फसलों को बचाने के लिए काम पर लगाया गया है. 


यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को नजरअंदाज कर परमाणु हथियार विकसित कर रहा उत्तर कोरिया, दुनिया में मचा सकता है तबाही