North Korea Submarine Launched Ballistic Missile: अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद भी उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) बाज नहीं आ रहे हैं. उत्तर कोरिया ने शनिवार को एक पनडुब्बी से लॉन्च की गई बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) दागी है. सियोल ने कहा है कि अमेरिका की चेतावनी के बाद तीन दिनों में उसका दूसरा मिसाइल प्रक्षेपण इस बात की ओर संकेत है कि वो परमाणु परीक्षण (Nuclear Test) की तैयारी कर रहा है. दक्षिण कोरिया की सेना ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने शनिवार को अपने पूर्वी समुद्र की ओर कम से कम एक अज्ञात प्रक्षेपास्त्र दागा है. 


उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल


उत्तर कोरिया का इस हफ्ते में यह दूसरा परीक्षण है और इससे संकेत मिलते हैं कि वह आने वाले हफ्तों में या महीनों में परमाणु परीक्षण कर सकता है. दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने अभी यह नहीं बताया कि क्या यह प्रक्षेपास्त्र बैलिस्टिक मिसाइल थी या यह कितनी दूर जाकर गिरी? इससे तीन दिन पहले दक्षिण कोरिया और जापान की सेनाओं ने बताया था कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को अपनी राजधानी प्योंगयांग से एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी. यह ताजा परीक्षण उत्तर कोरिया का इस साल का 15वां मिसाइल परीक्षण हो सकता है.


ये भी पढ़ें:


Ukraine Russia War: 11 बच्चों समेत मारियुपोल स्टील प्लांट से निकाले गए 50 लोग, विक्ट्री डे को लेकर पुतिन का ये है 'मास्टरप्लान'


परमाणु परीक्षण की तैयारी में है किम जोंग उन?


ऐसे भी संकेत मिले हैं कि उत्तर कोरिया एक परमाणु परीक्षण स्थल पर सुरंगों को बहाल कर रहा है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वह परमाणु हथियारों का परीक्षण कर सकता है. उत्तर कोरिया ने 2017 के बाद पहली बार पूरी रेंज में एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागने सहित 15 हथियारों का परीक्षण करते हुए, इस साल मिसाइलों के प्रक्षेपण में नाटकीय रूप से वृद्धि की है. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही मेगा सैन्य परेड के दौरान किम जोंग उन ने अपने परमाणु बलों को तेज गति से विकसित करने की बात कही थी. 


ये भी पढ़ें:


Russia Ukraine War: जंग के बीच मुश्किलों में व्लादिमीर पुतिन की 'गर्लफ्रेंड', ये कदम उठाने की तैयारी में EU