इस देश को गुब्बारों से लगने लगा डर, पूरे देश में गंदगी से हाहाकार, किम जोंग की नई चाल
North Korea Balloon Updates : उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की तरफ कचरे भरकर 150 गुब्बारे छोड़ दिए हैं, जिससे चारों तरफ गंदगी से देश में बुरा हाल है.
![इस देश को गुब्बारों से लगने लगा डर, पूरे देश में गंदगी से हाहाकार, किम जोंग की नई चाल North Korea kim jong un launches over 150 balloons carrying filth and garbage into South Korea इस देश को गुब्बारों से लगने लगा डर, पूरे देश में गंदगी से हाहाकार, किम जोंग की नई चाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/f4afb6b30b5dc26cc8af63684bc2f46d17169740457651003_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
North Korea Balloon Updates : दक्षिण कोरिया में इस समय दहशत का माहौल है, वहां की सरकार ने लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. सरकार का कहना है कि आसमान में गुब्बारे उड़ रहे हैं, उन्हें छूने की कोशिश न करें, हो सके तो घरों से बाहर न निकलें, क्योंकि उनमें कचरा, मलमूत्र आदि गंदगी हो सकती है. आरोप है कि उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की तरफ कचरे भरकर 150 गुब्बारे छोड़ दिए हैं, ये गुब्बारे दक्षिण कोरिया के 9 राज्यों में से 8 राज्यों में पाए गए हैं. चारों तरफ गंदगी से देश में बुरा हाल है.
North Korea sends 150 balloons filled with garbage and manure to South Korea - Yonhap
— Bösartiger Fella ⚜️🔱 (@20gimsack) May 29, 2024
According to the army, balloons were falling during the night at various locations across the country.
"We strongly warn North Korea to immediately stop its inhumane and vulgar actions," said… pic.twitter.com/WkSaJa1vdO
गुब्बारों में भरा था मल और कचरा
इस घटना के बाद कई लोगों ने वीडियो फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सफेद गुब्बारों में डोरी से कुछ बैग बंधे थे. इनमें टॉयलेट पेपर, काली मिट्टी और बैट्री समेत अन्य सामग्री थी. वहीं, प्रशासन की तरफ से नागरिकों को कहा गया है कि वह किसी अज्ञात वस्तु को देखें तो पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराएं. दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी ने बताया कि इसमें मल होने की भी संभावना है. दक्षिण कोरिया की सेना ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मिलिट्री एक्स्पलोसिव ऑर्डिनेंस, केमिकल और बायोलॉजिकल वारफेयर रेस्पॉन्स टीम को जांच में लगाया गया है. वहीं, नागरिकों को चेतावनी दी गई कि वे गुब्बारों से दूर रहें.
दक्षिण कोरिया ने जारी की तस्वीरें
इस घटना के बाद दक्षिण कोरियाई की सेना ने कुछ तस्वीरें जारी कीं, जिनमें गुब्बारें और उनसे बंधे प्लास्टिक के बैग दिख रहे थे. अन्य तस्वीरों में जमीन पर गिरे गुब्बारों के चारों ओर कचरा बिखरा हुआ दिखाई दे रहा था, जिसमें से एक तस्वीर में एक बैग पर 'मल' शब्द लिखा हुआ था. बता दें कि 1950 के दशक में उत्तर और दक्षिण कोरिया दोनों प्रचार के लिए गुब्बारे का इस्तेमाल किया करते थे, अब गुब्बारों का इस्तेमाल गंदगी फैलाने में किया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)