Watch: पुतिन की सुरक्षा पर नहीं है किम जोंग को भरोसा? कुर्सी की जांच करते दिखे उत्तर कोरियाई अधिकारी
Kim Jong Un Visit Russia: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने गए उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सुरक्षा अधिकारी उनकी कुर्सी की जांच कर रहे हैं.
Kim Jong-Vladimir Putin Meet 2023: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपनी सुरक्षा कारणों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. फिलहाल वह रूस में हैं, जहां उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. वह अपनी स्पेशल बुलेट प्रूफ ट्रेन में सवार होकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने रूस पहुंचे थे.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो इस बात का सबूत है कि किम जोंग अपनी सुरक्षा को लेकर किस कदर चिंतित रहते हैं और दोस्ती का दावा करने वाले रूस की सुरक्षा व्यवस्था पर उन्हें कितना एतबार है?
दरअसल, पुतिन के साथ होने वाली मीटिंग से पहले किम के अधिकारियों ने उनकी कुर्सी की अच्छी तरह से जांच की. उसे ढंग से सेनेटाइज किया. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. कोमर्सेंट अखबार की रिपोर्ट के अनुसार कथित तौर पर रेडिएशन और किसी प्रकार का खतरा न हो इसके लिए उनकी की कुर्सी की स्कैनिंग भी की गई.
काली कुर्सी को पोंछते दिख रहे अधिकारी
वीडियो में सफेद दस्ताने पहने हुए एक उत्तर कोरियाई सुरक्षा अधिकारी को किम जोंग की काली कुर्सी को पोंछते हुए और उसपर एक अज्ञात पदार्थ छिड़कते हुए देखा जा सकता है. साथ ही क्रेमलिन का एक कर्मचारी भी उत्तर कोरियाई सुरक्षा अधिकारी की मदद करता दिख रहा है. वीडियो में एक शख्स को मेटल डिटेक्टर से कुर्सी को स्कैन करते भी देखा जा सकता है.
Russia🚨 North Korean dictator Kim Jong Un's chair was reportedly thoroughly examined and tested for radiation by his security officials ahead of talks with Vladimir Putin. pic.twitter.com/DFAGe6TzrC
— OSINT Updates (@OsintUpdates) September 13, 2023
किम के वजन को रखा जाता है ध्यान में
रिपोर्ट के अनुसार किम के वजन को ध्यान में रखते हुए कुर्सी की क्षमता की भी जांच की गई. दरअसल, उत्तर कोरियाई नेता का वजन 140 किलोग्राम है. ऐसे में उनके बैठने के लिए कुर्सी का खास ख्याल रखा जाता है. जांच पूरी होने के तुरंत बाद पुतिन और किम के बीच मुलाकात हुई, जहां दोनों नेताओं के बीच सैन्य सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई है. इस दौरान रूस ने संकेत दिए कि वह उत्तर कोरिया की सैटेलाइट बनाने में मदद करेगा. वहीं, मीटिंग में किम जोंग यूक्रेन के युद्ध पर रूस का साथ देते दिखे.
रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने कहा, "रूस अपनी संप्रभुता और सुरक्षा के लिए युद्ध लड़ रहा है. हम हमेशा राष्ट्रपति पुतिन और रूस का साथ देंगे."