North Korea Missile Launch: नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने मुश्किल खड़ी कर दी हैं. तानाशाह किम जोंग उन अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया समेत कई देशों को खुली चुनौती दे रहा है और आए दिन एक के बाद एक मिसाइल टेस्ट कर रहा है. सियोल (दक्षिण कोरिया की राजधानी) की सेना ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने रात भर समुद्री "बफर ज़ोन" में एक तोपखाना बैराज दागा, जिसमें लॉन्च के रिकॉर्ड-ब्रेकिंग ब्लिट्ज के बाद एक असफल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण शामिल था. 


सियोल के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि बैराज 2018 के समझौते का स्पष्ट उल्लंघन था जिसे दोनों पक्षों के बीच तनाव को कम करने के लिए बफर जोन के रूप में स्थापित किया गया था. अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने प्योंगयांग के ICBM लॉन्च को अवैध और अस्थिर करने वाला बताया. इसी के साथ सियोल और वॉशिंगटन ने उत्तर के बढ़ते खतरों के खिलाफ अपने दृढ़ संकल्प और क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए नए उपायों को आगे बढ़ाने की कसम खाई.


भारत ने क्या कहा?


भारत ने उत्तर कोरिया के मिसाइल दागने की खबरों पर चिंता जाहिर की है. संयुक्त राष्ट्र में इस मुद्दे को उठाते हुए भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि उत्तर कोरिया में किए जा रहे ये प्रक्षेपण सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन हैं. इससे भारत सहित और भी कई देशों की शांति पर असर पड़ता है. कंबोज ने कहा कि भारत ने पहले भी लॉन्च की गई बैलिस्टिक मिसाइल पर चिंता व्यक्त की थी. इसके बाद भी 2 नवंबर को एक और आईसीबीएम लॉन्च की रिपोर्ट देखी गई. ये लॉन्च डीपीआरके से संबंधित सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के उल्लंघन का गठन करते हैं. इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा प्रभावित होती है. भारत ने कहा कि परमाणु और मिसाइल टेक्नोलॉजी का प्रसार होना चिंता का विषय है. 


यूएन चीफ ने भी की आलोचना


संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी लॉन्च के लिए उत्तर कोरिया की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने नोर्थ कोरिया से किसी भी अन्य उत्तेजक कार्रवाई से तुरंत दूर रहने और सभी प्रासंगिक सुरक्षा परिषद प्रस्तावों के तहत अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का पूरी तरह से पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने स्थायी शांति और कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण और सत्यापन योग्य परमाणुकरण को सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया.


फांस ने कहा- यह अस्वीकार्य है


संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के राजदूत, निकोलस डी रिविएर ने शुक्रवार को बैठक में कहा कि उत्तर कोरिया परमाणु बम के अपने सातवें परीक्षण की तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा, मौजूदा वृद्धि अभूतपूर्व है और ये नए उकसावे अस्वीकार्य हैं.


चीन और रूस ने अमेरिका को लताड़ा


चीन के संयुक्त राष्ट्र के राजदूत झांग जून ने कहा कि उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण सीधे पांच साल के ब्रेक के बाद बड़े पैमाने पर अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सैन्य अभ्यास को फिर से शुरू करने से जुड़े थे, जिसमें दोनों देशों के सैकड़ों युद्धक विमानों को शामिल करने वाले वायु सेना अभ्यास शामिल थे. चीनी राजदूत ने अमेरिकी रक्षा विभाग की हाल ही में जारी 2022 न्यूक्लियर पोस्चर रिव्यू की ओर भी इशारा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों के उपयोग की परिकल्पना की गई है और प्योंगयांग में शासन का निधन अमेरिका के मुख्य लक्ष्यों में से एक है.


रूस के उप संयुक्त राष्ट्र की राजदूत अन्ना एवेस्टिग्नीवा ने कोरियाई प्रायद्वीप पर "वाशिंगटन की इच्छा को प्रतिबंधों का उपयोग करके और दबाव और बल का उपयोग करके एकतरफा निरस्त्र करने के लिए मजबूर करने की इच्छा" पर कोरियाई प्रायद्वीप पर काफी बिगड़ती स्थिति को दोषी ठहराया. उन्होंने यूएस-दक्षिण कोरियाई सैन्य हवाई अभ्यास को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया.


नोर्थ कोरिया ने अक्टूबर में कितनी बार दागी मिसाइल?



  • 1 अक्टूबर 2022 को उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी

  • 4 अक्टूबर 2022 को उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से मिसाइल दागी, जिसके बाद जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अलर्ट भी जारी किया था. 2017 के बाद पहली बार जापान के सागर के ऊपर से यह मिसाइल दागी गई थी.

  • 6 अक्टूबर 2022 को उत्तर कोरिया ने दो अतिरिक्त बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं

  • 9 अक्टूबर 2022 को उत्तर कोरिया ने फिर से दो अतिरिक्त बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं

  • 12 अक्टूबर 2022 को उत्तर कोरिया ने दो लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें दागीं, जिनमें से प्रत्येक ने 2,000 किलोमीटर (1,200 मील) की यात्रा की

  • 14 अक्टूबर 2022 को उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी जल क्षेत्र की ओर एक छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की

  • 28 अक्टूबर 2022 को उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करने की सूचना दी थी


ये भी पढ़ें- क्या पाकिस्तान में लागू होगा मार्शल लॉ, विरोध को कुचलने के लिए क्या कर सकती है सेना? जानें हर सवाल का जवाब