North Korea: क्या परमाणु परीक्षण के लिए तैयार है उत्तर कोरिया? किम जोंग उन ने कही ये बड़ी बात
Kim Jong Un: उत्तर कोरिया (North Korea) ने हाल के महीनों में हाइपरसोनिक मिसाइलों समेत कई और मिसाइलों का परीक्षण किया है. उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका (America) को धमकी भी दी है.
Kim Jong Un on Nuclear Weapons: उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग (Kim Jong Un) उन परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) की होड़ को बढ़ावा देने पर आमादा है. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि उत्तर कोरिया (North Korea) जल्द ही परमाणु परीक्षण कर सकता है. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है कि उनका देश अपने परमाणु युद्ध (Nuclear War) से संबंधित तैयारियों में जुटा है. किम जोंग उन ने फिर से अमेरिका तक को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि उनका देश अमेरिका के साथ किसी भी सैन्य संघर्ष के लिए तैयार है.
किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के यूं सुक-येओल प्रशासन की भी निंदा करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया को अक्षम करने के किसी भी प्रयास को कड़ी प्रतिक्रिया और विनाश के साथ जवाब दिया जाएगा.
किम जोंग उन ने अमेरिका को दी चेतावनी
तानाशाह किम जोंग उन ने साफ करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया अमेरिका के साथ किसी भी सैन्य टकराव के लिए पूरी तरह तैयार है. आधिकारिक केसीएनए समाचार एजेंसी के मुताबिक किम जोंग उन ने 27 जुलाई को कोरियाई युद्धविराम की 69 वीं वर्षगांठ को लेकर एक कार्यक्रम में एक भाषण के दौरान यह टिप्पणी की. किम ने दक्षिण कोरिया के प्रशासन की भी आलोचना करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया के खिलाफ किसी भी तरह की गतिविधि के प्रयास को कड़ी प्रतिक्रिया दी जाएगी और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.
क्या जल्द परमाणु परीक्षण करेगा उत्तर कोरिया?
उत्तर कोरिया ने हाल के महीनों में हाइपरसोनिक मिसाइलों समेत कई और मिसाइलों का परीक्षण किया है. जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वे सामरिक परमाणु हथियार ले जा सकते हैं. बता दें कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने यह अंदेशा जताया था कि उत्तर कोरिया कभी भी परमाणु परीक्षण कर सकता है और इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.
अमेरिका ने भी दी है चेतावनी
अभी हाल ही में अमेरिका (America) और दक्षिण कोरिया (South Korea) के संयुक्त सैन्य अभ्यास से उत्तर कोरिया (North Korea) भड़क गया था. उत्तर कोरिया ने चेताते हुए कहा था कि अगर उसके खिलाफ संयुक्त सैन्य अभ्यास समेत शत्रुतापूर्ण रवैया बंद नहीं किया गया तो उन्हें अप्रत्याशित चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण (Nuclear Test) की खबरों के बाद अमेरिका ने भी चेतावनी दी थी कि अगर उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
The Tempest Jets: फाइटर जेट पढ़ेगा अब पायलट का दिमाग, देगा तनाव से राहत, ये है AI तकनीक का कमाल