2023 में क्या होगी किम जोंग उन की डिफेंस स्ट्रेटजी, किन हथियारों का टेस्ट करेगा नॉर्थ कोरिया
नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में 2023 की डिफेंस स्ट्रेटजी पर चर्चा की और किन हथियारों का टेस्ट होना है इसके बारे में भी बताया.
North Korea's Defence Plans: नये साल 2023 की शुरुआत में अभी कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन हर देश ने नये साल पर अपने लक्ष्य तय करने शुरू कर दिये हैं. इसी क्रम में नार्थ कोरिया (North Korea) के नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un ने पार्टी बैठक में साल 2023 के लिए अपनी डिफेंस स्ट्रेटजी (रक्षा रणनीति) क्या होगी इसकी तरफ इशारा कर दिया है.
नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया से मिली रिपोर्ट्स के आधार पर किम ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में 2023 की डिफेंस स्ट्रेटजी पर चर्चा की और किन हथियारों का टेस्ट होना है इसके बारे में भी बताया. पार्टी की 8वीं केंद्रीय समिति की बैठक के दूसरे दिन उन्होंने अपने साथियों को नई चुनौतियों की समीक्षा की.
क्या कह रही हैं मीडिया रिपोर्ट्स?
नॉर्थ कोरिया की समाचार एजेंसी केसीएनए ने बताया कि किम ने विदेशी मामलों, दुश्मन के खिलाफ संघर्ष की रणनीति पर भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी और सरकार को देश की संप्रभुता और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर तरह से तैयार रहने को कहा. हालांकि केसीएनए ने यह नहीं बताया कि किम किन लक्ष्यों और नीतियों की बात कर रहे थे.
लेकिन, जब हम साल 2022 पर नजर डालेंगे तो हम पाएंगे कि कोविड महामारी की शुरू होने से लेकर अब तक पहले से ही आइसोलेट नॉर्थ कोरिया ने पूरी आक्रामकता के साथ अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाया.
शार्ट रेंज की मिसाइलों के परिक्षण का है प्लॉन
पूर्व अमेरिकी राजनयिक इवांस रेवरे ने नार्थ कोरिया की रणनीति के बारे में बात करते हुए कहा कि 2017 में लॉन्ग रेंज की मिसाइल परिक्षण के बाद प्योंगयांग की अगली रणनीति कम दूरी की परमाणु मिसाइलों के टेस्ट करने पर रहेगी ताकि उनको जरूरत पड़ने पर सामरिक महत्व की जगहों पर तैनात किया जा सके.
इस बात की पुष्टी उन मीडिया रिपोर्ट्स से भी होती है जिसमें यह बात कही गई है कि नॉर्थ कोरिया (North Korea) 2017 के बाद से बंद अपने परमाणु परिक्षण स्थल (Nuclear Test Site) खोलने जा रहा है.