North korea Spy Satellite Crashed: नॉर्थ कोरिया ने बुधवार (31 मई) को एक आर्मी स्पाई सैटेलाइट लॉन्च किया था. हालांकि, उड़ान भरने के तुरंत बाद सैटेलाइट दुर्घटना का शिकार हो गया और समुद्र में जा गिरा. इस बात की जानकारी नॉर्थ कोरिया की स्टेट न्यूज एजेंसी ने दी. नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन आर्मी स्पाई सैटेलाइट को बहुत ज्यादा प्राथमिकता देते हैं, इसके पीछे की वजह ये है कि नॉर्थ कोरिया का कोई भी सैटेलाइट स्पेस में मौजूद नहीं है.
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन लगातार पर्सनल रूप से सैटेलाइट से जुड़ी तैयारियों की देखरेख कर रहे हैं. नॉर्थ कोरियाई स्पेस अफसरों ने एक आर्मी स्पाई सैटेलाइट Malligyong-1 को 31 मई लॉन्च किया. Malligyong-1 सेटेलाइट एक नए प्रकार के रॉकेट Chollima-1 पर सवार था.
इस रॉकेट को नॉर्थी फ्योंगन प्रांत के चोलसन काउंटी में सोहे सैटेलाइट लॉन्चिंग ग्राउंड से 6 बजकर 27 मिनट पर लॉन्च किया. इस बात की जानकारी नॉर्थ कोरिया की आधिकारिक न्यूज एजेंसी कोरियन सेंट्रल ने दी.
दूसरे चरण में इंजन में आई दिक्कत
Chollima-1 रॉकेट ने सैटेलाइट को लेकर नॉर्मल उड़ान भरी. इसने उड़ान के पहले चरण को बहुत ही आसानी से पूरा कर लिया. हालांकि, दूसरे चरण में इंजन ने असामान्य रूप से काम करना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से सैटेलाइट समुद्र में गिर गया. इसके बाद स्पेस अफसरों ने सैटेलाइट लॉन्च में आए गंभीर दोषों को पूरी तरह से जांच करने और उन्हें दूर करने के लिए वैज्ञानिक तुरंत टेक्निकल आइडिया का इस्तेमाल करके जल्द से जल्द दूसरी लॉन्चिंग की तैयारी करेंगे.
11 जून को दूसरा आर्मी स्पाई सैटेलाइट होगा लॉन्च
साउथ कोरियाई सेना के चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि हमने लॉन्च का पता लगाया था, जो हमारे रडार से जल्दी गायब हो गया. ये शायद असामान्य उड़ान की वजह से समुद्र में गिर गया. नॉर्थ कोरिया ने मंगलवार (30 मई) को पुष्टि की कि वो 11 जून से पहले आर्मी स्पाई सैटेलाइट नंबर 1 लॉन्च करने की योजना बनाई है.
इससे पहले टोक्यो और सियोल ने नॉर्थ कोरिया के तरफ से लॉन्च किए गए बैलिस्टिक मिसाइल की भी आलोचना की थी. इसके बारे में दोनों देशों ने बैलिस्टिक मिसाइल से जुड़ी किसी भी तरह के लॉन्च को प्रतिबंधित करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन बताया.
ये भी पढ़ें:North Korea Vs Japan: सैटेलाइट की आड़ में बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करेगा उत्तर कोरिया? जापान से कहा- दूर रहना