Kim Jong Un: उत्तर कोरिया में दो छात्रों को दक्षिण कोरियाई और अमेरिकन सिनेमा देखना इतना महंगा पड़ गया कि उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. तानाशाह किम जोंग उन ने हाईस्कूल में पढ़ने वाले इन छात्रों को मौत के घाट उतरवा दिया. इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है. दरअसल, नॉर्थ कोरिया में साउथ कोरियन या अमेरिकन ड्रामा या संगीत बैन है. ऐसे में अगर कोई पकड़ा जाता है तो उसके लिए कड़ी सजा के प्रावधान रखे गए हैं.


द इंडिपेंडेंट के मुताबिक, इन दो छात्रों की उम्र 16 साल और 17 साल थी और ये दोनों अक्टूबर के महीने में उत्तर कोरिया के रयांगांग प्रांत के एक स्कूल में मिले और कई दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी ड्रामा शो देखे. द मिरर के मुताबिक इन आरोपों में पकड़े गए छात्रों को स्थानीय लोगों के सामने मौत के घाट उतार दिया गया. ये घटना अक्टूबर महीने की बताई जा रही है, लेकिन इनकी हत्या की जानकारी पिछले हफ्ते ही सामने आई है.


सरकार ने दिया संदेश


इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया कि शासन की ओर से इस तरह की सजा देकर ये संदेश भी लोगों तक पहुंचाया गया कि सख्त कानूनों के खिलाफ जाकर कोई काम करेगा तो उसका यही हश्र किया जाएगा. किम जोंग उन सरकार ने कहा कि दोनों लड़कों ने जो अपराध किया था वो दुष्ट किस्म का था. इसलिए, इन छात्रों को सभी के सामने मारा गया.


पिछले साल उत्तर कोरिया में किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल की पुण्यतिथि थी. इस मौके पर 11 दिनों के शोक की घोषणा की गई थी. इस शोक की अजीब बात ये थी कि इस दौरान कोई भी नागरिक न तो हंस सकता है, न खरीदारी कर सकता है और यही नहीं वो ड्रिंक भी नहीं कर सकता था. साल 2020 में किम जोंग उन की सरकार ने कोरियाई शो पर प्रतिबंध लगा दिया था.  


ये भी पढ़ें: North Korea: तानाशाह किम जोंग उन का नया फरमान, बच्चों के नाम रखें- बम, गन और सैटेलाइट