North Korea Kim Jong Un: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने सैन्य टकराव होने पर दुश्मनों को बिना किसी हिचकिचाहट के "मौत का झटका" देने का संकल्प जताया है. यह जानकारी राज्य मीडिया ने गुरुवार को दी.


योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने बताया कि, किम ने बुधवार को किम जोंग-इल यूनिवर्सिटी ऑफ मिलिट्री एंड पॉलिटिक्स की अपनी यात्रा के दौरान यह बात कही.


केसीएनए के मुताबिक," किम ने कहा कि अब युद्ध के लिए पहले से कहीं अधिक अच्छी तरह से तैयार होने का समय आ गया है और उत्तर कोरिया को इसके लिए और अधिक दृढ़ता से तैयार होना चाहिए."


किम ने विश्वविद्यालय को नई सैन्य प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि उत्तर कोरिया इस साल हथियारों के परीक्षण में तेजी ला रहा है. इसमें समुद्र और जमीन से क्रूज मिसाइलों का प्रक्षेपण और सुपर-बड़े मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर से फायरिंग अभ्यास शामिल हैं.


इस महीने की शुरुआत में, उत्तर कोरिया ने एक नई हाइपरसोनिक इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया. जिसके बारे में विश्लेषकों ने कहा कि इससे उत्तर कोरिया की ताकत में और इजाफा होगा.


उत्तर कोरिया ने संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर "युद्ध युद्धाभ्यास" करके सैन्य तनाव भड़काने का आरोप लगाया है क्योंकि सहयोगियों ने हाल के महीनों में अधिक तेजी और बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास किया है.