North Korea: उत्तर कोरिया ने अब किया हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण, इस देश ने की कड़ी निंदा
North Korea: अमेरिका ने उत्तर कोरिया के Hypersonic Missile प्रक्षेपण को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए 'खतरा' बताया है. साथ ही दक्षिण कोरिया और जापान की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता जताई है.
North Korea: उत्तर कोरिया ने अब हाइपरसोनिक मिसाइल (Hypersonic Missile) का सफल परीक्षण किया है. मंगलवार को ही उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था. नॉर्थ कोरियन स्टेट मीडिया ने बुधवार को कहा है कि देश ने एक हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) एक साल से अधिक समय में पहली बार प्रक्षेपण में शामिल हुए. उत्तर कोरिया (North Korea) में हाइपरसोनिक मिसाइल टेस्ट के बाद अमेरिका ने इसकी कड़ी आलोचना की है.
उत्तर कोरिया ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल टेस्ट
अमेरिका ने उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए 'खतरा' बताया है. साथ ही दक्षिण कोरिया और जापान की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता जताई है. इससे पहले मंगलवार को ही किम जोंग उन ने बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट किया था. मंगलवार को दक्षिण कोरिया और जापान के अधिकारियों ने संदिग्ध मिसाइल टेस्ट की पुष्टि भी की थी. जिसके बाद अमेरिका और जापान के अधिकारियों ने इसकी कड़ी निंदा की थी. एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरे परीक्षण ने किम जोंग उन (Kim Jong Un) के नए साल के संकल्प को रेखांकित किया कि वह आधुनिक तकनीक से सेना को और मजबूत करेगा.
ये भी पढ़ें: Omicron: यूरोपीय यूनियन ने इस देश से हवाई यात्रा प्रतिबंध हटाया
किम को अमेरिका की परवाह नहीं!
पिछले साल मार्च 2020 के बाद ये पहला मौका था जब किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने आधिकारिक तौर पर मिसाइल टेस्ट (Missile Test) में हिस्सा लिया. कुछ अन्य हालिया परीक्षणों के विपरीत सत्तारूढ़ पार्टी के समाचार पत्र रोडोंग सिनमुन (Rodong Sinmun) ने अपने पहले पन्ने पर किम जोंग उन के हाइपरसोनिक मिसाइल टेस्ट में हिस्सा लेने की तस्वीरें प्रकाशित कीं. उत्तर कोरिया की निगरानी करने वाले कोरिया रिस्क ग्रुप के मुख्य कार्यकारी चाड ओ कारोल (Chad O'Carroll) ने कहा कि किम जोंग ने शायद अनौपचारिक रूप से अन्य परीक्षणों में भाग लिया, लेकिन रोडोंग सिनमुन पर उसकी उपस्थिति अहम है. इसका मतलब ये है कि किम जोंग नई टेक्नोलॉजी के साथ व्यक्तिगत रूप से परीक्षणों से जुड़े होने को लेकर चिंतित नहीं है और इसकी परवाह भी नहीं है कि अमेरिका इसे कैसे देखता है.
ये भी पढ़ें: PM Modi की सुरक्षा में चूक की जांच पर आज आएगा SC का आदेश, रिटायर्ड जज की अगुआई में बनाई थी कमेटी