नई दिल्ली: उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन चीन के दौरे पर हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन 2011 में उत्तर कोरिया की बागडोर संभालने के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर गये हैं. ब्लूमबर्ग ने किम के साथ बीजिंग गये तीन सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया है. हालांकि किम जोंग उन के दौरे की विस्तृत जानकारी कि वह कहां रुके हैं, किन-किन लोगों से मुलाकातें होगी सामने नहीं आई है. आपको बता दें कि चीन और उत्तर कोरिया को करीबी मित्र माना जाता है.


इससे पहले सोमवार को जापान की मीडिया ने दावा किया था कि एक स्पेशल ट्रेन डेन्डोंग पहुंची है. इस ट्रेन में किम सवार थे. जापान की निपॉन न्यूज ने बीजिंग पहुंची एक ट्रेन का फुटेज जारी करते हुए अंदेशा जताया है. रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन के पिता और उत्तर कोरिया के नेता रहे किम जोंग इल अपनी मौत से ठीक पहले 2011 में जिस ट्रेन से बीजिंग पहुंचे थे, वह भी कुछ ऐसी ही दिखती थी.


हांगकांग के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की आज एक खबर के मुताबिक, चीन- उत्तर कोरिया सीमा और बीजिंग में विदेशी मेहमानों के बीच लोकप्रिय होटल पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के मौजूद रहने के बाद किम की यात्रा के बारे में मीडिया में खबरें आ रही हैं. अखबार ने कहा कि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि कोई हाई प्रोफाइल नेता चीन की यात्रा पर है.

बीजिंग के जिस गेस्ट हाउस में आमतौर पर विदेशी नेता ठहरते हैं वहां पुलिस की गतिविधि बढ़ गई है. इलाके में बड़ी संख्या में अधिकारी और करीब 50 वाहन देखे गए. आसपास की सड़कों की घेराबंदी कर दी गई है. इतिहास पर गौर करें तो उत्तर कोरियाई नेता की चीन और अपने पड़ोसी देशों की यात्रा हमेशा गोपनीय रही है. किम के दिवंगत पिता किम जोंग-इल गुपचुप तरीके से चीन की यात्रा करते थे.

अमेरिका ने भी किम जोंग उन के कथित दौरे पर जानकारी से इनकार किया है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता राज शाह ने सोमवार को कहा कि वह किम जोंग उन के चीन दौरे की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.


किम का यह कथित चीन दौरा ऐसे समय हो रहा है जब अमेरिका ने चीनी प्रोडक्ट पर टैरिफ बढ़ा दिये हैं. चीन और अमेरिका के बीच 'ट्रेड वॉर' छिड़ा है. अमेरिका उत्तर कोरिया की परमाणु नीति के खिलाफ कदम उठा चुका है और कई प्रतिबंध लगाए हैं. चीन ने इस प्रतिबंध का विरोध करते हुए उकसाने वाला कदम करार दिया था.


इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच मुलाकात के लिए सहमति बनी थी. दोनों नेताओं के बीच इसी साल मई के अंत में मुलाकात हो सकती है.


न्यूक्लियर टेस्ट नहीं बातचीत करेंगे किम जोंग, अप्रैल में होगी साउथ कोरिया के साथ बैठक