North Korea: उत्तर कोरिया ने सोमवार को पुष्टि की कि उसने एक हवासोंग-12 (Hwasong-12) बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की थी जो उत्तरी कोरिया से अमेरिका के ग्वाम क्षेत्र तक को टारगेट कर सकता है. यह बीते कुछ सालों में इस देश द्वारा किया गया सबसे शक्तिशाली मिसाइल टेस्ट है. इस परीक्षण के बाद अमेरिका ने क्षेत्र में अपने सहयोगी देशों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई है. 


दरअसल 2022 की शुरुआत के साथ ही उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अबतक अपने देश में 7 मिसाइलों को परीक्षण करवाया है. इस 7 सात मिसाइलों में ज्यादातर छोटी और कम दूरी की मिसाइलें थीं लेकिन बीते रविवार जिस  मिसाइल का परीक्षण किया गया उसे काफी खतरनाक माना जा रहा है. इस तरह की लंबी दूरी वाले मिसाइलों की टेस्टिंग ना सिर्फ अमेरिका बल्कि साउथ कोरिया और जापान के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है. 


चीन के बॉर्डर पर टेस्ट


न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार यह टेस्टिंग रविवार की सुबह जगांग एरिया में किया गया. इस क्षेत्र से चीन की सीमाएं लगती हैं. वहीं इस बात की पुष्टि साउथ कोरिया की मिलिट्री इंटेलिजेंस ने भी की है. इसके बाद अमेरिका और साउथ कोरिया के अफसरों ने टेलिफोन पर भी बातचीत की.


किम जोंग लगातार कर रहा है मिसाइल टेस्ट


इससे पहले तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने देश में युद्ध सामग्री से संबधित कारखानों का दौरा भी किया था और उत्तर कोरिया के नवीनतम हथियारों के परीक्षण की पुष्टि की थी. इस महीने अकेले उत्तर कोरिया ने सामरिक निर्देशित मिसाइलों (Tactical Guided Missiles), दो हाइपरसोनिक मिसाइलों (Hypersonic Missiles) का परीक्षण किया है.


इससे पहले उत्तर कोरिया ने गुरुवार को दो संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल समुद्र में दागे थे. दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी थी. विशेषज्ञों का कहना है कि परीक्षण गतिविधि में उत्तर कोरिया की असामान्य रूप से तेजी अमेरिका के नेतृत्व वाले प्रतिबंधों को कम करने के उद्देश्य से लंबे समय से रुकी वार्ता को लेकर बाइडन प्रशासन पर दबाव बनाना है.


ये भी पढ़ें: 


Delhi Yamuna Pollution: यमुना में बह रहा है जहरीला पानी, यमुना की सफाई का वादा कब पूरा करेंगे केजरीवाल ?


Punjab Weekly Weather Report: पंजाब में अभी जारी रहेगा शीत लहर और कोहरे का सितम, जानें- इस हफ्ते मौसम में क्या-क्या होगा बदलाव