Ballistic Missile Test: उत्तर कोरिया (North Korea) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) लगातार मिसाइल परीक्षण (Missile Test) कर रहा है. अब खबर है कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को तीन बैलेस्टिक मिसाइलों (Ballistic Missile) का परीक्षण किया है. ये दो सप्ताह में उत्तर कोरिया द्वारा किया गया पहला परीक्षण है. इस बात की जानकारी दक्षिण कोरिया की सेना (South Korean Army) ने दी है.
दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने एक बयान में बताया कि सभी तीनों मिसाइल बुधवार को सुबह 6 से 7 बजे के बीच उत्तर कोरिया के पूर्वी तट की ओर एक के बाद एक दागी गईं. बयान में कहा गया कि इसे देखते हुए दक्षिण कोरिया ने अपनी निगरानी बढ़ा दी है और अमेरिका के साथ अपनी सैन्य संबंधी तैयारियों को चाकचौबंद किया है.
दक्षिण कोरिया ने बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल के कार्यालय ने बताया कि उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है. गौरतलब है कि ये मिसाइल परीक्षण इस साल उत्तर कोरिया द्वारा किया गया 17वां परीक्षण है. इनमें एक संदिग्ध अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल भी शामिल है. विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर कोरिया हथियारों के अपने जखीरे को आधुनिक बनाने ने लिए परीक्षण कर रहा है. दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के इस लॉन्चिंग को उकसावे की कार्रवाई करार दिया है. दक्षिण कोरिया के मुताबिक उत्तर कोरिया की ये हरकत अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए खतरा है. साथ ही दक्षिण कोरिया ने कहा कि अगर उत्तर कोरिया ऐसे उकसावे की कार्रवाई जारी रखता है, तो उसे अंतरराष्ट्रीय अलगाव का सामना करना पड़ेगा.
अमेरिका को नहीं पड़ता फर्क
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) हाल में दक्षिण कोरिया (South Korea) गए थे और उनसे इस यात्रा के दौरान उत्तर कोरिया (North Korea) की ओर से किसी तरह की उकसावे की कार्रवाई के बारे में प्रश्न पूछा गया था, जिस पर उन्होंने कहा था कि उत्तर कोरिया चाहे जो भी करे हम हर चीज के लिए तैयार हैं. इस परीक्षण (Missile Test) के कई घंटे पहले अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने वाशिंगटन (Washington) में पत्रकारों से कहा था कि हो सकता है कि उत्तर कोरिया किसी अहम हथियार के परीक्षण (Important Weapon Test) की तैयारी में हो.
ये भी पढ़ें: North Korea: आखिर क्या चल रहा है किम जोंग के दिमाग में? तीन दिन बाद फिर उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल
ये भी पढ़ें: Kim Jong Un: दक्षिण कोरिया सेना का दावा- अज्ञात लक्ष्य को निशाना बनाकर उत्तर कोरिया ने फिर दागी मिसाइल