(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उत्तर कोरिया के तानाशाह की नई तस्वीर आई सामने, किम के कोमा में होने का किया गया था दावा
खराब स्वास्थ्य के अटकलों के बीच उत्तर कोरिया के तानाशाह की तस्वीर सामने आई है.तस्वीर में किम जोंग उन पोलित ब्यूरो की बैठक में शिरकत करते हुए नजर आ रहे हैं.
किम जोंग उन के खराब स्वास्थ्य की अटकलों के बीच उत्तर कोरिया ने अपने नेता की नई तस्वीर जारी की है. तस्वीर में किम जोंग उन पोलित ब्यूरो की बैठक में शिरकत करते हुए नजर आ रहे हैं. खबरों के मुताबिक, मंगलवार को उन्होंने कोरोना वायरस और टाइफून चक्रवात की रोकथाम के लिए बैठक बुलाई थी. इस मौके पर उन्होंने महामारी से निपटने और गुरुवार को दस्तक देने वाले तूफान के प्रति आगाह किया.
उत्तर कोरिया के तानाशाह की तस्वीर आई सामने
इससे पहले दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति किम डे जुंग के करीबी के हवाले से सनसनीखेज दावा किया गया था. उन्होंने उत्तर कोरिया के तानाशाह के कोमा में होने की जानकारी दी थी. चांग सॉन्ग मिन ने दक्षिण कोरियाई मीडिया को बताया था कि तानाशाह की गैर मौजूदगी में उत्तराधिकार की योजना अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है. इसलिए गैरहाजिरी को देखते हुए उनकी बहन किम यो जोंग को फिलहाल सत्ता की बागडोर सौंप दी गई है.
स्वास्थ्य को लेकर कई बार अटकलों का बाजार रहा गर्म
ये पहली बार नहीं था जब तानाशाह के खराब स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगाई गईं. इससे पहले भी सितंबर 2014 में किम 40 दिनों के लिए गायब हो गए थे. बीच-बीच में उनकी गैर मौजूदगी से उनकी बीमारी की अफवाहें उड़ती रही. एक रिपोर्ट में उनकी सर्जरी की बात भी कही गई थी. किम अपने दादा की सालगिरह के मौके पर नहीं देखे जाने के कारण भी अटकलों का बाजार गर्म हो गया था. 15 अप्रैल उत्तर कोरिया के लिए काफी अहम दिन होता है. इस मौके पर सार्वजनिक छुट्टी होती है. आखिरी बार किम को 3 सिंतबर 2020 को अपनी पत्नी के साथ देखा गया था.
कमला हैरिस के खिलाफ ट्रंप ने निक्की हेली को स्टार प्रचारक बनाया, बोलीं- अमेरिका में नस्लवाद नहीं
Viral: ट्रंप समर्थक टॉमी लॉरेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति को कह दिया 'उल्लू', जमकर उड़ रहा है मजाक