North Korea vs South Korea: उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच विवाद एक बार फिर जोर पकड़ता दिख रहा है. दक्षिण कोरिया ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया बार-बार साल 2018 में किए गए सैन्य समझौते का उल्लंघन कर रहा है. सोमवार को उत्तर कोरिया ने अपने युद्ध अभ्यास के दौरान अपने पूर्व और पश्चिमी तटों से समुद्र में तोपों से लगभग 130 गोले दागे.
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कुछ गोले समुद्री सीमा के पास एक बफर जोन में गिरे, जो तनाव को कम करने के लिए बनाए गए 2018 के इंटर-कोरियाई समझौते का उल्लंघन था. दक्षिण कोरियाई सेना ने गोलीबारी को लेकर उत्तर कोरिया सेना को कई चेतावनी संदेश भेजे हैं.
उत्तर कोरिया सातवें परमाणु परीक्षण के करीब
दक्षिण कोरिया का कहना है कि हाल के हफ्तों में उत्तर कोरिया ने मिसाइल लॉन्च और सैन्य अभ्यास में तेजी की है. सियोल और वॉशिंगटन के मुताबिक, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अपने देश का सातवां परमाणु परीक्षण करने के करीब हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में दक्षिण कोरिया ने अमेरिका के साथ सैन्य अभ्यास शुरू किया, जिस पर उत्तर कोरिया ने कड़ी आपत्ति जताई थी. उत्तर कोरिया की सेना दक्षिण कोरिया-अमेरिकी सैन्य अभ्यास एक खुला उकसावा और खतरनाक युद्ध अभ्यास बताया था.
इससे पहले दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में एक अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. यह पूर्वी सागर जापान के सागर के रूप में भी जाना जाता है
दोनो कोरियाई देशों में पिछले 75 सालों में कभी संबंध सामान्य नहीं रहे हैं. बल्कि हमेशा दोनों के बीच कटुता बढ़ी है. ये जरूर कहा जा सकता है कि उत्तर कोरिया ने अपने पड़ोसी देश के खिलाफ हमेशा ही उकसाने की कार्रवाई की शुरुआत की है.