North Korea South Korea Border: उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है. अब हालिया घटनाक्रमों को लेकर दोनों देशों में युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं. पिछले दिनो उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच समुद्र में फायरिंग हो गई थी, जिसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं.
तनावपूर्ण स्थिती को देखते हुए दोनों देशों ने यलो सी में अपनी नौसेनाओं को अलर्ट कर दिया है. दक्षिण कोरिया की सेना ने के अनुसार उत्तर कोरिया के एक गश्ती जहाज ने जबरन यलो सी यानी पीला सागर में लॉर्थ बॉर्डर लाइन को पार करने की कोशिश की.
उ. कोरिया का गश्ती जहाज पीछे जाने पर मजबूर
इसी की जवाबी कार्रवाई करते हुए दक्षिण कोरिया के युद्धपोत ने चेतावनी शॉट दाग दिए और उत्तर कोरिया के गश्ती जहाज को पीछे जाने पर मजबूर कर दिया. वहीं, तानाशाह शासक किम जोंग उन के देश उत्तर कोरिया के लगातार मिसाइल परीक्षणों के कारण दोनों देशों में तनावपूर्ण स्थिती बनी हुई है. जबकि, अमेरिका के साथ दक्षिण कोरिया के युद्धाभ्यास करने पर किम जोंग उन पड़ोसी देश को चेतावनी दे चुके हैं.
हमने चेतावनी शॉट्स दागे
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ इस बारे में बताया कि हमने उत्तर कोरिया के गश्ती जहाज को पीछे खदेड़ने के लिए चेतावनी शॉट्स दागे. इसके साथ ही हमने चेतावनी जारी की. उत्तर कोरिया ने शनिवार (15 अप्रैल) को उत्तरी सीमा रेखा का उल्लंघन किया था.
हमारी सेना निर्णायक युद्ध के लिए तैयार
ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने रविवार को एक बयान जारी करके कहा कि हमारी सेना उत्तर कोरिया के गश्ती जहाजों के एनएलएल के उल्लंघन के संबंध में संभावित उकसावे की तैयारी में दुश्मन की हरकतों की निगरानी करती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थितियों का सामना करने के लिए दक्षिण कोरिया की सेना निर्णायक युद्ध के लिए तैयार है.
जानकारी के अनुसार उत्तर कोरिया के गश्ती जहाज ने दक्षिण कोरिया की सीमा में तब घुसपैठ किया है जब हाल के दिनों में तानाशाह किम जोंग उन की सेना की बढ़ती सैन्य गतिविधियों पर तनाव बढ़ा हुआ है. बता दें कि उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को एक नई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है.
ये भी पढ़ें: Burkina Faso: संदिग्ध जिहादियों ने फिर किया अटैक, बुर्किना फासो में 40 लोगों की मौत