North Korea Don't Answer Call: सैन्य तनाव बढ़ने के कारण नॉर्थ कोरिया (North korea) ने साउथ कोरिया (South Korea) के साथ नियमित रूप से किए जाने वाले कॉल का जवाब देना बंद कर दिया है. साउथ कोरियाई सरकार के अधिकारियों ने शुक्रवार (7 अप्रैल) को घोषणा की कि उसका पड़ोसी देश नॉर्थ कोरिया दो-तरफा सैन्य संपर्क लाइन के मदद से किए जाने वाले कॉल का जवाब नहीं दे रहा है, जिसका इस्तेमाल आम तौर पर दिन में दो बार किया जाता है.
योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार साउथ कोरिया के यूनिफिकेशन मंत्रालय ने कहा कि नॉर्थ कोरिया ने शाम 5 बजे हॉटलाइन की मदद से किए गए कॉल का जवाब नहीं दिया. हालांकि इससे पहले भी नॉर्थ कोरिया ने सुबह 9 बजे के कॉल का जवाब नहीं दिया था. इस तरह के दो तरफा फोन लाइन कॉल नॉर्थ और साउथ कोरिया दोनों के प्रतिनिधियों को तार्किक और राजनयिक उद्देश्यों से जोड़ने के काम आती हैं.
दिन में दो बार इस्तेमाल किया जाता है
यह आम तौर पर दिन में दो बार इस्तेमाल किया जाता है - एक बार सुबह 9 बजे और फिर शाम 5 बजे. साउथ कोरियाई अधिकारियों ने दावा किया कि हमारे तरफ से किसी भी तरह की परेशानी की बात सामने नहीं आ रही है, बल्कि नॉर्थ कोरिया जानबूझ कर संवादहीन हो रहा है. प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी सेना और उसके सहयोगियों के तीव्र सैन्य दबाव के बीच इस तरह की चुप्पी देखने को मिल रही है.
नॉर्थ कोरिया के स्टेट मीडिया न्यूज एजेंसी ने गुरुवार को चेतावनी दी कि हाल ही में अमेरिका- साउथ कोरिया के सैन्य अभ्यास क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति को परमाणु युद्ध के कगार पर धकेल रहे हैं.
नॉर्थ कोरिया की गंभीर चेतावनी
अमेरिकी सेना के तरफ से साउथ कोरिया के साथ संयुक्त अभ्यास के दौरान कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर से परमाणु सक्षम बी-52 बमवर्षक विमान उड़ाने के एक दिन बाद यह तीखी टिप्पणी आई है. प्लेन करियर शिप USS निमित्ज़ ने भी इस सप्ताह अमेरिकी, साउथ कोरियाई और जापानी विध्वंसक के साथ नौसेना के पनडुब्बी रोधी अभ्यास में भाग लिया था.
अमेरिका को नॉर्थ कोरिया ने बार-बार गंभीर चेतावनियां दी थी. इसके बावजूद कोरियाई प्रायद्वीप की सुरक्षा स्थिति को नजरअंदाज करते हुए परमाणु युद्ध के खतरे को बढ़ाते हुए, DPRK के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें:US-South Korea: नॉर्थ कोरिया ने जताई आशंका, कहा- अमेरिका-दक्षिण कोरिया सैन्य अभ्यास परमाणु युद्ध के कगार पर