(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने लगवाई वैक्सीन? खुफिया एजेंसी के बयान के बाद उठ रहे ये सवाल
दुनियाभर में टीकों की आपूर्ति से जुड़े संयुक्त राष्ट्र समर्थित पहल 'कोवैक्स' ने कहा है कि उत्तर कोरिया को इस साल अब तक 19 लाख खुराकें मिल चुकी होतीं, लेकिन उन्हें भेजने का इंतजाम नहीं हो सका.
दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन के कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाने के बारे में उसके पास कोई सूचना नहीं है. साथ ही, इस बारे में भी जानकारी नहीं मिली है कि उत्तर कोरिया को कहीं से विदेशी टीके मिले हैं.
नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस (एआईएस) ने बंद कमरे में हुई ब्रीफिंग में सांसदों को बताया कि उसे ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि उत्तर कोरिया को टीके की खुराकें मिली हैं. ब्रीफिंग में भाग लेने वाले एक सांसद हा ताय केउंग ने यह जानकारी दी. उन्होंने एनआईएस के हवाले से कहा कि इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है कि किम ने टीका लगवा लिया है.
दुनियाभर में टीकों की आपूर्ति से जुड़े संयुक्त राष्ट्र समर्थित पहल 'कोवैक्स' ने कहा है कि उत्तर कोरिया को इस साल अब तक 19 लाख खुराकें मिल चुकी होतीं, लेकिन उन्हें भेजने का इंतजाम नहीं हो सका. ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि उत्तर कोरिया ने अपनी दो करोड़ 60 लाख की आबादी के लिये कहीं से टीके हासिल करने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें: North Korean Dictator: किम जोंग उन क्यों घटा रहे हैं अपना वजन, देशवासियों को हो रही है चिंता