प्योंगयांग: नॉर्थ कोरिया ने शनिवार की सुबह कई शॉर्ट रेंज मिसाइलों का परीक्षण किया है. ये सारे परीक्षण ईस्टर्न कोस्ट से किए गए हैं. इसकी जानकारी साउथ कोरिया के अधिकारियों ने दी. परीक्षण के बाद ये सारे मिसाइल 70 से 200 किलोमीटर की दूरी तक गए और बाद में सागर में जाकर डूब गए.


साउथ कोरिया ने इन परीक्षणों पर कहा, ''हमारी सेना वर्तमान स्थिति और आगे की संभावनाओं पर नजर बनाए हुई है. सियोल और वाशिंगटन एक साथ मिलकर पूरी तरह तैयार है.''


इससे पिछले सप्ताह नॉर्थ कोरिया ने टैक्टिकल गाइडेड वेपन्स का परीक्षण किया था. वहां की एक मीडिया के मुताबिक किम जोंग युन ने इस परीक्षण की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इससे पिपल्स आर्मी की शक्ति में वृद्धि होगी.


बता दें कि नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका के साथ एक संधि की है जिसके तहत वह लंबी दूरी के मिसाइल का परीक्षण नहीं करेगी. ऐसे में जबकि यह शॉर्ट रेंज मिसाइल है तो इससे अमेरिका-नॉर्थ कोरिया के रिश्ते में असर पड़ने की संभावना कम है. हालांकि, विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि जितनी दूरी के मिसाइल का परीक्षण किया गया है, वह अमेरिका के साथ की गई संधि का उल्लंघन है.


राहुल के गढ़ अमेठी में आज स्मृति के लिए रोड शो करेंगे अमित शाह, प्रियंका भी भाई के लिए मांगेंगी वोट


दिल्ली: चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस, हंसराज हंस पर टिप्पणी को लेकर मांगा जवाब


मां पूनम सिन्हा के लिए लखनऊ की सड़कों पर वोट मांगती नजर आईं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा



 देखें वीडियो-