उत्तर कोरिया ने किया सबसे लंबी दूरी तक जाने वाले मिसाइल का परीक्षण, अमेरिका की बढ़ी चिंता, कहा- बातचीत का रास्ता अब भी खुला है
उत्तरी कोरिया ने हाल ही में एक मिसाइल का परीक्षण किया है. इस पर अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसे गलत बताया है. हालांकि अमेरिका ने ये भी कहा कि बातचीत का रास्ता अब भी खुला है.
यूक्रेन मामले को लेकर पहले से परेशान अमेरिका की चिंता उत्तरी कोरिया ने भी बढ़ा दी है. दरअसल, उत्तरी कोरिया ने हाल ही में एक मिसाइल का परीक्षण किया है. इस पर अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसे गलत बताया है. हालांकि अमेरिका ने ये भी कहा कि बातचीत का रास्ता अब भी खुला हुआ है.
तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई कर सकता है उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया में अमेरिका के विशेष राजदूत सुंग किंग इस परीक्षण के 2 दिन बाद दक्षिण कोरिया के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने दक्षिण कोरिया के अपने समकक्ष के साथ बैठक की और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, हम उत्तरी कोरिया के इस परीक्षण की निंदा करते हैं. उत्तर कोरिया तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई कर सकता है. वहीं दक्षिण कोरिया के राजनयिक नोह क्यू-दुक ने उत्तरी कोरिया से बातचीत की अपील की.
लगातार परीक्षण कर रहा उत्तरी कोरिया
उत्तर कोरिया तमाम प्रतिबंधों के बाद भी खुद को हथियारों के जरिए मजबूत करने में लगा है. इस ससाल महज 3 महीने में ही वह 13 हथियारों के परीक्षण कर चुका है. इस बात ने दक्षिण कोरिया की परेशानी बढ़ा दी है. इसमें कई मिसाइलें ऐसी थीं, जो काफी दूर तक मारक क्षमता रखती हैं. यही नहीं, चर्चा है कि बहुत जल्द उत्तर कोरिया परमाणु बम का परीक्षण भी कर सकता है.
क्या खास है इस मिसाइल में
रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया ने इस अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का नाम ह्वासोंग-17 (आईसीबीएम) रखा है. यह 6,248 किलोमीटर (3,880 मील) की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंची. इसने उत्तर कोरिया और जापान के बीच समुद्र में गिरने से पहले 67 मिनट में 1,090 किलोमीटर (680 मील) का सफर पूरा किया. उत्तर कोरिया का दावा है कि यह सबसे लंबी दूरी तक जाने वाली मिसाइल है.
लगातार अमेरिका को देता रहा है चुनौती
बता दें कि उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोन उंग लगातार अमेरिका को चुनौती दे रहा है. अमेरिका ने कई बार कार्रवाई की धमकी भी दी. उस पर कई तरह के प्रतिबंध भी लगाए, लेकिन इसका असर होता नहीं दिख रहा है.
ये भी पढ़ें
श्रीलंका को संकट में धकेलने के बाद झुके राष्ट्रपति राजपक्षे, मानी गलती, कहा- हमें लोगों का भरोसा...