प्योंगयांग/वॉशिंगटनउत्तर कोरिया ने एक बार फिर अमेरिका को ललकारा है. उत्तर कोरिया अमेरिका को हाईड्रोजन बम की धमकी दी है. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री रि योंग हो ने कहा है कि हम अमेरिका के पास प्रशांत महासागर में हाइट्रोजन बम से धमाका कर महासागार को दहला देंगे. इससे पहले कल कोरिया ने अमेरिका की धमकी को भौंकने वाले कुत्ते से ज्यादा नहीं बताया था.


ट्रंप ने किया उ. कोरिया की नाम में दम!


ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया की नाक में दम करने वाले एक और आदेश पर किया हस्ताक्षर


वहीं उत्तर कोरिया पर नकेल कसने के लिए अमेरिका ने एक और नई कोशिश की है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस आदेश पर साइन किया,  इसके जरिये उन देशों को निशाना बनाया गया है जो नॉर्थ कोरिया को किसी भी तरह की आर्थिक सहायता देते हैं और उसके साथ व्यापार करते हैं.


ट्रंप ने इस एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग-उन के भड़काऊ भाषण और काम को जारी रखने पर उनके देश का पूरी तरह विनाश करने की धमकी देने के दो दिन बाद किया है.


ट्रंप की धमकी पर उ.कोरिया का जवाब, 'ये धमकी कुत्ते के भौंकने से ज्यादा कुछ नहीं'


उ. कोरिया ने ट्रंप की धमकी को कुत्ते के भौंकने जैसा बताया


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को बर्बाद करने की धमकी दी थी. इसपर उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने ट्रंप की धमकी को कुत्ते के भौंकने जैसा बताया है.


उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री रि योंग हो ने कहा है, ‘’अमेरिका की धमकी कुत्ते के भौंकने की आवाज से ज्यादा कुछ नहीं है. अगर ट्रंप सोचते हैं कि वो कुत्ते के भौंकने की आवाज से हमें डरा देंगे तो ये उनकी गलतफहमी है.’’उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया अमेरिका की धमकी से डरने वाला नहीं है.


नॉर्थ कोरिया की बर्बादी नहीं चाहता साउथ कोरिया: मून जाए-इन


डॉनल्ड ट्रंप ने क्या कहा था ?


अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के खिलाफ बहुत कड़ी भाषा का इस्तेमाल किया था. उन्होंने उत्तर कोरिया को पूरी तरह से नष्ट कर देने की चेतावनी दी और वहां के शासको को अपराधियों का गिरोह बताया.