सोल: नॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग की वजह से आज दुनिया में परमाणु बमों की लड़ाई का खतरा मंडरा रहा है. नॉर्थ कोरिया की ओर से हाइड्रोजन बम परीक्षण के बाद से दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. इस पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका ने कहा है कि खुद को परमाणु शक्ति के तौर पर पहचान पाने की कोशिश में नॉर्थ कोरिया युद्ध चाहता है.

उ.कोरिया ने किया हाइड्रोजन बम का परीक्षण

क्या दुनिया एक बार फिर विश्व युद्ध की ओर बढ़ रही है? क्या नॉर्थ कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग उन दुनिया को जंग की आग में झोंक देगा? किम जोंग ने तमाम चेतावनियों को नज़रअंदाज़ करके हाइड्रोजन बम का परीक्षण कर दिया है. जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चेतावनी भरे लहज़े में कहा है कि नॉर्थ कोरिया अमेरिका के लिए लगातार खतरा बनता जा रहा है.



1945 को अमेरिका ने जापान के दो शहरों में गिराया था परमाणु बम

6 और 9 अगस्त 1945 को पूरी दुनिया ने देखा था कि परमाणु बम कितनी बड़ी तबाही मचा सकते हैं, जब अमेरिका ने जापान में हिरोशिमा और नागासाकी पर इन बमों को गिराया था. हिरोशिमा और नागासाकी में परमाणु बम की वजह से करीब सवा दो लाख लोगों की मौत हुई थी.

परमाणु बमों की ये तबाही हमारी धरती पर पहली और आखिरी बार इन्हीं दोनों शहरों में देखी गयी. आज भी इन दोनों शहरों को लोग उसके रेडिएशन का दुष्प्रभाव झेल रहे हैं और अब नॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग की वजह से दुनिया एक बार फिर उसी खतरे की गिरफ्त में है.

परमाणु बम से भी खतरनाक है हाइड्रोजन बम

हाइड्रोजन बम परमाणु बम से भी खतरनाक है. नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग पागलपन में इस हाइड्रोजन बम का इस्तेमाल कर सकता है और इसीलिए दुनिया दहशत में है. फिलहाल उसकी अमेरिका से ठनी हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी नॉर्थ कोरिया पर हमले की धमकी दे चुके हैं.

नॉर्थ कोरिया के हाइड्रोजन बम के टेस्ट के बाद कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. पिछले परमाणु विस्फोट के मुकाबले ये विस्फोट 5 से 6 गुना ज्यादा ताकतवर था.  हाइड्रोजन बम को नॉर्थ कोरिया अपनी लंबी दूरी की मिसाइलों में फिट कर सकता है. नॉर्थ कोरिया का ये 6ठा न्यूक्लियर टेस्ट था.



2006 से ही परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहा है नॉर्थ कोरिया

पिछले ही हफ्ते नॉर्थ कोरिया ने जापान के ऊपर से बैलिस्टिक मिसाइल फायर किया था. यही नहीं इसी साल जुलाई में वो अमेरिका तक मार करने वाली मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है. नॉर्थ कोरिया 2006 से ही परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहा है. पिछले साल ही उसने ऐसे परमाणु बम का परीक्षण किया था जो 1945 में हिरोशिमा पर और नागासाकी पर गिराए गए बम जितना ताकतवर था.

युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं अमेरिका और नॉर्थ कोरिया

अब नॉर्थ कोरिया ने परमाणु बम से ज्यादा खतरनाक हाइड्रोजन बम बना लिया है. नॉर्थ कोरिया जैसे देश और किम जोंग उन जैसे तानाशाह के पास इस बम के होने का मतलब है पूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा और दुनिया को बखूबी पता है कि इस वक्त अमेरिका और नॉर्थ कोरिया युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं.

नॉर्थ कोरिया के हाइड्रोजन बम के टेस्ट पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया है, ट्रंप ने कहा है, ‘’ नॉर्थ कोरिया ने एक बड़ा न्यूक्लियर टेस्ट किया है, उनकी बातों और उनकी क्रियाएं अमेरिका के लिए लगातार खतरनाक होती जा रही हैं.’’