सियोल: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय चेयोंग वा डे ने कहा कि उत्तर कोरिया ने मई में पंगये-री स्थित परमाणु परीक्षण साइट को बंद करने का फैसला लिया है. समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के प्रमुख प्रेस सचिव यून योंग चान ने लाइव प्रसारण के दौरान कहा कि मून और किम जोंग उन के बीच बैठक में सहमति बनी थी कि जब भी उत्तर कोरिया अपने परमाणु परीक्षण स्थल को बंद करेगा तो वह इसकी जानकारी सार्वजनिक करेगा.
किम जोंग ने कहा कि वो सुरक्षा विशेषज्ञों और पत्रकारों को उत्तर कोरिया आने का न्यौता देंगे. यून के मुताबिक किम जोंग ने कहा, "कुछ लोग कह रहे हैं कि हम उन परीक्षण स्थलों को बंद कर रहे हैं, जो ठीक से काम नहीं कर रहीं लेकिन मैं आपको बता दूं कि हमारे पास दो और यूनिट्स हैं जो अच्छी स्थिति में हैं."
कोरिया की तर्ज पर रिश्ते सुधारे भारत-पाकिस्तान: पाकिस्तानी मीडिया
किम जोंग ने कहा, "अमेरिका को लेकर मेरा रुख विरोध का रहा है लेकिन लोग देखेंगे कि मैं उस तरह का शख्स नहीं हूं जो दक्षिण कोरिया, प्रशांत क्षेत्र और अमेरिका पर परमाणु हमला करे. जब विश्वास बनाने के लिए अमेरिकियों से हमारी मुलाकात होगी, वो युद्ध को समाप्त करने और हम पर हमला नहीं करने का वादा करेंगे तो हम परमाणु हथियार क्यों रखेंगे और मुश्किल स्थिति में क्यों रहेंगे?"
किम ने कहा कि वो कोरियाई युद्ध के दर्दनाक इतिहास को नहीं दोहराएंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के सैन्य टकराव को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है. वो दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच के समय अंतराल को भी एक समान करने पर भी सहमत हुए. दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया से 30 मिनट आगे है.
फिलीपींस: हटाई गई जापान के अत्याचारों की याद दिलाने वाली 'यौन दासी' की मूर्ति
किम जोंग ने कहा, "मुझे यह देखकर बुरा लगता है कि पीस हाउस की दीवार पर दो घड़ियां टंगी हैं, जिनमें से एक दक्षिण कोरिया की है जबकि दूसरी उत्तर कोरिया का समय बताती है. हमने ही मानक समय में बदलाव किया था, इसलिए हम ही इन्हें एक समान करेंगे. आप इसे सबको बता सकते हैं."
योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक उत्तर कोरिया ने 21 अप्रैल को कहा था कि वो पुंगरी परमाणु साइट को बंद कर देगा. बताते चलें कि उत्तर कोरिया ने सभी परमाणु परीक्षण पंगये-री परमाणु यूनिट से ही किए थे.