उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन गंभीर रूप से बीमार हैं और मौत से जंग लड़ रहे हैं. खबरों के मुताबिक एक सर्जरी के बाद उनकी हालत काफी खराब है. उनका कार्डियोवस्कलर के कारण इलाज जारी थी लेकिन उनकी स्थिति खराब होने पर सर्जरी की गई थी. फिलहाल ये माना जा रहा है कि उनका बचना काफी मुश्किल है.


अमेरिकी चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कई महीनों से किम जोंग की तबियत खराब चल रही थी. दरअसल उन्हें ना केवल मोटापे की बीमारी है बल्कि वो धूम्रपान भी बहुत ज्यादा करते रहे हैं.


11 अप्रैल को उन्हें आखिरी बार देखा गया था. यही नहीं 15 अप्रैल को वो अपने दादा के जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रम में भी दिखाई नहीं दिए थे.


ठीक होने के बाद बोला इटली का नागरिक- जो प्यार केरल से मिला, कभी नहीं भूल पाऊंगा


जानकारी के मुताबिक किम के ब्रेन डेड होने की खबरें भी आ रही हैं लेकिन इन पर भरोसा करना काफी मुश्किल है क्योंकि उत्तर कोरिया के लोग उन्हें काफी मानते हैं और इसी वजह से किम से जुड़ी सूचनाएं बाहर आना काफी कठिन होता है.


फिलहाल इस खबर की ऑफिशियल पुष्टि नहीं हो सकी है इसलिए इस पर दावा करना काफी जल्दबाजी होगा.


ऐसी जानकारी भी है कि कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में उनकी दिल की सर्जरी हुई है. पिछले हफ्ते ही उत्तर कोरिया ने अपने संस्थापक किम इल सुंग की जयंती मनाई थी और किम जोंग इस उत्सव में नहीं दिखे थे.


नागपुर पुलिस ने शेल्टर होम में बनाया ओपन थिएटर, लोगों को दिखाई- 'तानाजी'


तभी से कयास लगाए जाने शुरू हो गए थे कि उनकी तबियत ठीक नहीं है. दरअसल इस दिन उत्तर कोरिया में बड़ा जश्न होता है और सार्वजनिक अवकाश रहता है.


किम जोंग की उम्र अभी 36 साल है लेकिन उनकी तबियत को लेकर काफी वक्त से तमाम अटकलें लगाई जाती रही हैं. इन अटकलों को पश्चिमी मीडिया का दुष्प्रचार बताया जाता है लेकिन इस बार मामला वाकई काफी गंभीर लग रहा है.