Kim Jong Un New Look: उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) अक्सर दुनिया भर में चर्चाओं में रहते हैं. इस बार किम अपने वजन को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में किम को एक मिलिट्री परेड (Military Parade) में हिस्सा लेते देखा गया, जहां वह अपने नए लुक में नजर आए. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किम पहले की अपेक्षा काफी स्लिम और फिट नजर आ रहे हैं. कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि किम ने अपना वजन 20 किलो तक कम कर लिया है. इस परेड में किम हाथ हिलाकर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन करते नजर आए.
उत्तर कोरिया ने देश के 73वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अपनी राजधानी में ‘गूज स्टेप’ (विशेष प्रकार का कदमताल) करते सैनिकों और सैन्य साजो-सामान की परेड निकाली. इस परेड की निगरानी राष्ट्र के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने की. सरकारी मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने यह भी बताया कि लड़ाकू विमानों ने ‘किम इल सुंग स्क्वायर’ के ऊपर विशेष बनावट (फॉर्मेशन) में उड़ान भरी. इस चौराहे का नाम किम के दादा, राष्ट्र के संस्थापक के नाम पर पड़ा है. रोडोंग सिनमन समाचार-पत्र ने किम की एक तस्वीर प्रकाशित की जो क्रीम रंग का सूट पहने हुए और सैनिकों एवं दर्शकों का बालकनी से अभिवादन करते दिख रहे हैं.
उत्तर कोरिया अक्सर किम इल सुंग स्क्वायर पर परेड में हजारों हंस-कदमताल (गूज स्टेप) करने वाले सैनिकों और अपने सबसे उन्नत सैन्य साजो-सामान को प्रदर्शित करके राष्ट्र के प्रमुख दिवस मनाता है. गौरतलब है कि तानाशाह किम जोंग उन अक्सर अपने ज्यादा वजन की वजह से स्वास्थ संबंधी समस्याओं का सामना करते रहे हैं. उनका नया लुक सभी के लिए हैरान कर देने वाला है.
Taliban Government: अमेरिका पर हुए 9/11 हमले की 20वीं बरसी पर तालिबानी सरकार का हो सकता है शपथ ग्रहण