(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या नॉर्थ कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग ने ही अपनी बीवी को कराया लापता? ये थ्योरी आ रही सामने
उत्तर कोरिया की सेंट्रल कमेटी की मीटिंग यानी कांग्रेस के बाद एक बार फिर उत्तर कोरिया ने अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया था. एक और खास बात ये थी कि कांगेस यानी सेंट्रल कमेटी की बैठक में ही किम जोंग को उत्तर कोरिया का सबसे ताकतवर नेता कबूल किया गया था.
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने ही अपनी बीवी रि सोल जू को गायब करवा दिया? ये सवाल इसलिए उठ रहा क्योंकि वह एक साल से नहीं दिख रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि किम जोंग ने ही अपनी बीवी को लापता कराया है. इसके साथ ही और भी कई थ्योरी सामने आ रही है. इसकी वजह है उत्तर कोरिया में जब भी कोई बड़ा कार्यक्रम होता था, तो वो हर खास मौके पर अपने पति किम जोंग उन के साथ जनता के बीच पहुंच जाती थी. लेकिन पिछले 12 महीनों से ना जाने वो कहां गायब है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पिछले 12 महीनों से अपनी बीवी रि सोल जू के साथ पब्लिक के बीच नजर क्यों नहीं आया- सनकी तानाशाह किम जोंग उन?
सालभर से लापता है किम जोंग की बीवी
पिछले 12 महीनों से उत्तर कोरिया की फर्स्ट लेडी रि सोल जू की गुमशुदगी ने लोगों के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. उत्तर कोरिया की फर्स्ट लेडी यानी तानाशाह किम जोंग उन की लापता बीवी को लेकर इन दिनों तरह-तरह की कहानियां सामने आ रही हैं. और हर कहानी किम जोंग को ही कठघरे में खड़ा कर रही है. कहा जा रहा है कि उत्तर कोरिया के लोगों ने किम की बीवी को पिछले साल आखिरी बार देखा था. वो तारीख थी- 25 जनवरी 2020. और मौका था- उत्तर कोरिया लूनर न्यू ईयर सेलिब्रेशन.
उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन अपनी पत्नी रि सोल जू के साथ आखिरी बार 25 जनवरी 2020 को लोगों के बीच पहुंचा था. किम जोंग और रि सोल जू ने उस दिन लूनर न्यू ईयर के जश्न में साथ-साथ शिरकत की थी. किम जोंग के साथ-साथ उसकी पत्नी ने भी तालियां बजा-बाजकर लोगों का हौसला बढ़ाती नजर आई थी. लेकिन उस जश्न में मौजूद लोगों को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उस दिन के बाद वो लोग लंबे वक्त तक कभी भी फर्स्ट लेडी से रूबरू नहीं हो पाएंगे. कोई नहीं जानता था कि लोग फर्स्ट लेडी रि सोल जू की एक झलक पाने के लिए भी तरस जाएंगे. कोई नहीं जानता था कि रि सोल जू की गुमशुदगी पूरे उत्तर कोरिया के लिए सबसे बड़ी पहेली बन जाएगी. और अपनी लापता बीवी की वजह से सवालों के घेरे में आ जाएगा- खूंखार तानाशाह किम जोंग उन.
किम जोंग पर शक की सूई 25 जनवरी 2020 के इस वीडियो में किम जोंग और उसकी पत्नी के साथ-साथ किम की चाची भी दिखाई दे रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किम ने कुछ साल पहले अपने चाचा की हत्या करवा दी थी, इसलिए लूनर न्यू ईयर सेलिब्रेशन में चाची को उसके साथ देखकर हर कोई हैरान रह गया था.
लेकिन लोगों को उससे भी ज्यादा हैरानी तब हुई, जब किम जोंग के शाही महल से उसकी बीवी के बारे में चौंकाने वाली खबरें आने लगीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ महीने पहले ही इस तरह की खबरें आने लगी कि उसकी बीवी अचानक लापता हो गई है. इन खबरों को हवा तब मिली, जब लूनर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद किम जोंग ना तो कभी कैमरे के सामने अपनी पत्नी के साथ नजर आया-और ना ही वो पत्नी को साथ लेकर किसी कार्यक्रम में पहुंचा.
दरअसल जनवरी 2020 के न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद उत्तर कोरिया में दो-तीन बड़े-बड़े कार्यक्रम हो चुके हैं. ऐसा ही एक कार्यक्रम अक्टूबर 2020 में हुआ था. मौका था- मिलिट्री परेड का. कोरोना के खतरे के बीच उत्तर कोरया में मिलिट्री परेड का आयोजन हुआ था. उस परेड के दौरान टैंक. मिसाइल और बख्तबंद गाड़ियां सड़कों पर दिखाई दी थी. उत्तर कोरिया ने पूरी दुनिया को अपनी सैन्य ताकत का अहसास कराया था. मिलिट्री परेड में हजारों लोगों ने शिरकत की थी. लेकिन तानाशाह किम जोंग उन की बीवी रि सोल जू उस परेड में मौजूद नहीं थी? सवाल ये है कि उस परेड के वक्त कहां गायब थी- उत्तर कोरिया की फर्स्ट लेडी.
उत्तर कोरिया की सेंट्रल कमेटी की मीटिंग यानी कांग्रेस के बाद एक बार फिर उत्तर कोरिया ने अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया था. एक और खास बात ये थी कि कांगेस यानी सेंट्रल कमेटी की बैठक में ही किम जोंग को उत्तर कोरिया का सबसे ताकतवर नेता कबूल किया गया था. जाहिर है कि वो किम जोंग के परिवार के लिए वो एक ऐतिहासिक पल था, लेकिन किम की बीवी रि सोल जू उस ऐतिहासिक का गवाह नहीं बनी. सवाल फिर वही है-उस वक्त आखिर कहां गायब थी- उत्तर कोरिया की फर्स्ट लेडी.
हर कार्यक्रम में बीवी के साथ दिखता था किम
उत्तर कोरिया की फर्स्ट लेडी री सोल जू के बारे में कहा जाता है कि को कहीं भी अपनी मर्जी से जाने की इजाजत नहीं है. यहां तक कि उनकी अकेले की ऑफिशल ट्रिप्स भी न के बराबर होती हैं. उन्हें हमेशा पति किम जोंग उन के साथ ही देखा जाता है. री सोल जहां जाएंगी और कहां नहीं? यह भी पहले से तय किया जाता है.
उत्तर कोरिया की फर्स्ट लेडी के गायब होने की खबरों के बाद इंटरनेशनल मीडिया में कई कयास लगाए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में सबसे बड़ा दावा तो यही किया जा रहा है कि तानाशाह किम जोंग ने अपनी पत्नी रि सोल जू को खुद ही गायब करवा दिया है. कुछ लोगों ने यहां तक आशंका जताई है कि कहीं बेरहम तानाशाह ने अपने भाई, चाचा और फूफा की तरह अपनी बीवी को भी मौत के घाट ना उतार दिया हो. हालांकि अभी ऐसी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है- जिससे बीवी के मर्डर की कहानी की पुष्टि हो सके. साथ ही, ऐसी कोई कहानी भी सामने नहीं आई है जिससे ये साफ हो सके कि किम अपनी पत्नी से खफा था... और अगर वो खफा था..तो क्यों ?
किम की पत्नी के बारे में लगाए जा रहे तमाम कयासों के बीच एक कहानी भी बताई जा रही है कि किम की पत्नी बीमार हो गई थी...इसीलिए वो बाहर नहीं निकल रही है. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि किम जोंग की चाची किम क्यूंग हुई की तबीयत बेहद खराब चल रही है-और चाची की देखभाल का जिम्मा किम की पत्नी री सोल जू ने संभाल रखा है. चाची की देखभाल के साथ-साथ किम की बीवी अपनी बेटी की पढ़ाई पर भी फोकस कर रही है- इसीलिए वो तमाम छोटे-बड़े कार्यक्रमों से दूर रहती है.
जाहिर है कहानियां कई हैं लेकिन तमाम कहानियों का पूरा सच सामने आना अभी बाकी है और जिस दिन सच सामने आएगा- तभी ये पता चल पाएगा कि किम जोंग की बीवी जिंदा है-या फिर वो तानाशाह की किसी साजिश का शिकार बन गई है.
ये भी पढ़ें: कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने खुद को दिया प्रमोशन, बहन किम यो जोंग का राजनीतिक कद किया कम