नई दिल्ली: जर्मनी से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स अपनी गाड़ी को पार्किंग में ही भूल गया और अब 20 साल के बाद उसे उसकी गाड़ी वापस मिली है. कहानी है ना पूरी फिल्मी? लेकिन है 100 फीसदी सच. चलिए आपको बताते हैं पूरी कहानी.


दरअसल 1997 में जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में एक आदमी अपनी कार कहीं भूल आया. उसने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन उसे उसकी कार वापस नहीं मिली. 20 साल बाद उसे अपनी कार एक पुरानी इमारत में मिली. इमारत को हाल ही में फिर से बनाने के लिए तोड़ने का काम किया जा रहा है.


इस दौरान ही उसको वह कार मिली जिसे वह बीस साल पहले वहां भूल आया था. गाड़ी की हालत अब इस्तेमाल करने लायक नहीं है और गाड़ी का मालिक भी खास खुश नहीं है.


जर्मनी के अखबार ऑग्सबर्गर ऑलगेमीन के अनुसार, अब उस शख्स की उम्र 76 साल हो चुकी है. फ्रैंकफर्ट के अधिकारियों ने मीडिया से इस बारे में बात करते हुए कहा कि गाड़ी बेकार हो चुकी है, लिहाजा उसे कबाड़खाने भेजा जाना है.