(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Russia Ukraine War: युद्ध की वजह से इस देश का बढ़ा गैस और तेल का मुनाफा, अब उससे की जा रही यूक्रेन की मदद की अपील
Russia Ukraine War Update: अचानक राजस्व में वृद्धि होने के बीच यूरोप का यह देश इन आरोपों का खंडन कर रहा है कि वह यूक्रेन में चल रही लड़ाई का फायदा उठा रहा है.
Russia Ukraine Conflict: यूरोप (Europe) द्वारा रूसी ऊर्जा संसाधनों के विकल्प की खोज किए जाने के बीच नॉर्वे (Norway) के तेल एवं गैस की मांग एवं उनके दाम (Price) में नाटकीय रूप से वृद्धि दर्ज की गई है. अचानक राजस्व में वृद्धि होने के बीच नार्वे इन आरोपों का खंडन कर रहा है कि वह यूक्रेन में चल रही लड़ाई का फायदा उठा रहा है. नार्वे यूरोप का सबसे दूसरा बड़ा प्राकृतिक गैस आपूर्तिकर्ता देश है.
पोलैंड ने भले ही रूस से गैस आयात के विकल्प के लिए इस स्कैंडेवियाई देश पर नजर टिका रखी है लेकिन उसके प्रधानमंत्री माटेउस्च मोरावीकी ने कहा कि नार्वे अपने तेल एवं गैस को लेकर परोक्ष रूप से इस युद्ध का फायदा उठा रहा है.
मोरावीकी की नार्वे से अपील
मोरावीकी ने नार्वे से इस अप्रत्याशित फायदे का सबसे बुरी तरह तबाह देशों खासकर यूक्रेन की मदद के लिए इस्तेमाल करने की अपील की. मोरावीकी की पिछले सप्ताह की इस टिप्पणी से लोगों खासकर नार्वेवासियों में यह भावना पैदा हुई है कि क्या वे यूक्रेन को आर्थिक मदद बढ़ाकर तथा पड़ोसी देशों की रूसी ऊर्जा पर निर्भरता खत्म करने के लिए पर्याप्त कदम उठा रहे हैं.
रूस और यूक्रेन में घमासान युद्ध जारी
इस बीच रूस और यूक्रेन में घमासान युद्ध जारी है. शनिवार को रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसने पूर्वी यूक्रेन में लाइमन शहर पर कब्जा कर लिया है जो की रणनीतिक अहमियत रखता है. इससे पहले यूक्रेन (Ukraine) में मॉस्को (Moscow) समर्थक अलगाववादी ताकतों (Separatist Forces) ने शुक्रवार को दावा किया था कि उन्होंने लाइमन शहर पर कब्जा कर लिया है.
यह भी पढ़ें:
Russia Ukraine War: यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किया जीत का दावा, कहा- हमने मिथक को तोड़ा
Pakistan PM Shehbaz Sharif: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अदालत में कहा- 'मैं एक मजनू हूं'