Kristin Harila: नॉर्वे (Norway) की एक महिला पर्वतारोही ने विश्व रिकॉर्ड का पीछा करते हुए सभी को हैरत में डाल दिया है. क्रिस्टिन हरिला (Kristin Harila) नाम की पर्वतारोही (Mountaineer) अब तक के सबसे कम समय में दुनिया की 14 'सुपर चोटियों' पर चढ़ने के अपने रिकॉर्ड से कुछ ही कदम की दूरी पर हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान की ब्रॉड पीक (Broad Peak of Pakistan) पर फतह हासिल करने के साथ ही वह अब तक नौ पर्वतों पर चढ़ाई कर चुकी हैं.
दरअसल नॉर्वे की पर्वतारोही क्रिस्टिन हरिला 76 दिनों में 9 पहाड़ों पर चढ़ाई करने में सफल रही हैं. इसके साथ ही वह नेपाल की पर्वतारोही निर्मल पुरजा के बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के करीब पहुंच गई हैं. बता दें कि साल 2019 में निर्मल पुरजा ने छह महीने और छह दिनों में 14 पर्वतों पर चढ़ाई करने का रिकॉर्ड बनाया था.
फिलहाल मौजूदा समय में पाकिस्तान में मौजूद क्रिस्टिन हरिला ने पाकिस्तान के ब्रॉड पीक पर फतह हासिल की है. जो की दुनिया की बारहवीं सबसे ऊंची चोटी है. उन्होंने यह उपलब्धि अपनी यात्रा के 76वें दिन पाई है. इसके बाद वह इस परियोजना के दूसरे चरण में दो अंतिम पहाड़ों की ओर बढ़ रही हैं.
बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) के अल्पाइन क्लब के अधिकारियों की ओर से अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है. वहीं हैरान करने वाली बात यह है कि क्रिस्टिन हरिला (Kristin Harila) की ओर से इस बात की पुष्टि दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी के 2 पर चढ़ाई करने के केवल छह दिनों के बाद की गई है.
इसे भी पढ़ेंः
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार का शिंदे गुट ने तय किया फॉर्मूला, BJP देगी इतने पद
Delhi News: दिल्ली के एलजी ने परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की जांच ACB को सौंपी, पढ़ें डिटेल