Norway: अमूमन हर इंसान की ख्वाइश होती है कि उसका जीवन आलिशान हो. गाड़ी हो, बंगला हो, लग्जरी लाइफ स्टाइल हो. ये मिल जाए तो भला एक आम इंसान को क्या चाहिए? लेकिन दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें यह ज़िन्दगी उबाऊ लगती है. तमाम सुविधाएं होने के बाद भी वे सड़क पर गुजर बसर करना पसंद करते हैं. उन्हें फकीरी वाली लाइफ ज्यादा पसंद आती है. दरअसल, ये सब हम इसलिए बता रहे हैं क्योंकि ऐसी जिंदगी के लिए एक राजकुमारी ने अपना राजमहल छोड़ दिया है.


हम बात कर रहे हैं नॉर्वे की राजकुमारी मार्था लुईस की, जिन्हें एक जादूगर से प्यार हो गया है. राजकुमारी जादूगर के प्यार में इस कदर पागल हैं कि उन्होंने अपना राजपाट छोड़ दिया है. हालांकि जब उन्होंने राजशाही जिंदगी छोड़ने का एलान किया था तब वह सामाजिक क्षेत्र में कुछ काम करना चाहती थी. लेकिन असल वजह उनका जादूगर से प्रेम है, जिन्हें उन्हें महल छोड़ने को मजबूर कर दिया.


जादूगर के प्रेम में पागल हैं प्रिंसेस


नॉर्वे की राजकुमारी मार्था लुईस जिस जादूगर के प्रेम में पागल हैं उनका नाम ड्यूरेक वेरेट है. वह पेशे से तांत्रिक हैं. ड्यूरेक वेरेट का दावा है कि वह जादू के ताबीज बेचते हैं. ड्यूरेक वेरेट के साथ अपने रिश्ते को अधिक समय देने के लिए मार्था लुईस ने अपना शाही जीवन त्याग दिया है. राजकुमारी के राजमहल को छोड़ने पर रॉयल कोर्ट ने कहा कि मार्था लुईस अब 'राजकुमारी' शीर्षक का इस्तेमाल नहीं करेंगी. वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट या बिजनेस में शाही परिवार का उल्लेख नहीं करेंगी.  


जादूगर के साथ हो चुकी है सगाई 


ड्यूरेक की बात करें तो वह हॉलीवुड के जाने-माने आध्‍यात्मिक गुरु हैं. वह खुद को अपनी वेबसाइट पर एक जादूगर भी बताते हैं. मार्था लुईस और वेरेट की सगाई हो चुकी है. ऐसे में शादी के बाद वेरेट को शाही खिताब नहीं मिलेगा लेकिन वह 'शाही परिवार का हिस्सा' बन जाएंगे.


वेरेट को ठग बताया जाता है  


ड्यूरेक वेरेट का दावा है कि इंसान का दिमाग कैंसर का इलाज कर सकता है. वह 'जादुई ताबीज' भी बेचते हैं. यह ताबीज 'इंसान को बुरी नजर, शाप या जादू-टोने के दुष्प्रभाव से बचाता है. ऐसा उनका दावा है. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट में उन्हें ठग भी कहा गया है. 


प्रिंसेज मार्था ने साल 2002 में नार्वे के लेखक और कलाकार अरी बेहन से पहली शादी की थी और उस शादी से प्रिंसेज मार्था की तीन बेटियां हैं. हालांकि उनके पहले पति सुसाइड कर चुके हैं. तब कहा गया था कि वे डिप्रेशन में थे. अरी बेहन ने 2019 में क्रिसमस के दिन आत्महत्या की थी. 


ये भी पढ़ें: Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान को ADB ने दिखाया ठेंगा! अरबों डॉलर के मालिर एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के लिए अब नहीं मिलेगा पैसा?