वुहान में पहली बार नहीं आया कोरोना वायरस का एक भी मामला, दुनिया के लिए एक नई उम्मीद- WHO
वुहान में पहली बार कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है.कोरोना वायरस से भारत में मरने वाले लोगों की संख्या चार है.
जेनेवा: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच एक राहत की खबर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दी है. डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को बताया कि चीन के जिस वुहान शहर से दिसंबर में कोरोना वायरस का केस सामने आया था वहां पिछले 24 घंटे में इस महामारी का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, '' वुहान में इस बीमारी के फैलने के बाद कल एक भी मामला सामने नहीं आया है.वुहान ने बाकी दुनिया के लिए एक नई आस जगाई है कि सबसे गंभीर स्थिति भी पलटी जा सकती है.''
किस राज्य में कितने संक्रमित- ताजा आंकड़े जानें
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाईट के मुताबिक, कोरोना वायरस की गिरफ्त में अब देश के 20 राज्य हैं. महाराष्ट्र में इस जानलेवा वायरस के सबसे ज्यादा 52 मरीज हैं, इनमें तीन विदेशी भी शामिल हैं. इसके बाद केरल में 28 संक्रिमत लोग हैं. इनमें दो मरीज विदेशी हैं. इन दो राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश में 22 (एक विदेशी), हरियाणा में भी 17 (14 विदेशी) कर्नाटक में 15, दिल्ली में 17, (एक विदेशी), लद्दाख में 10, तेलंगाना में 17 (9 विदेशी) राजस्थान में 17 (दो विदेशी), जम्मू-कश्मीर में चार, तमिलनाडु में 3, ओडिशा में 2, पंजाब में 2, उत्तराखंड में 3, आंध्र प्रदेश में 3, बंगाल में 3, चंडीगढ़ में एक, पुद्दुचेरी में 1, गुजरात में 5 और छत्तीसगढ़ में एक मामला सामने आया है.
अबतक कितने लोगों की मौत हुई?
कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक देश में चार मौत हुई हैं. मुंबई में 64 साल के व्यक्ति की मौत हो गई जो दुबई से लौटा था. इससे पहले 13 मार्च को कर्नाटक के कलबुर्गी के 76 साल एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जो सऊदी अरब से लौटा था. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली की 68 साल की महिला का 17 मार्च राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया था. 19 मार्च को पंजाब में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: जनता को जागरुक करने के लिए अमेरिका ने की भारत की तारीफ
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा ने किया अपने शादी के प्लान का खुलासा